मोहित कुमार/ललित
रामपुर। शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय वाल्मीकि महामंच के सदस्यो ने बैठक की। जिसमें बोलते हुए महामंच के प्रदेश अध्यक्ष विक्की राज एडवोकेट ने कहा कि अखिल भारतीय वाल्मीकि महामंच एकमात्र ऐसा संगठन है जो वाल्मीकि समाज के हित में कार्य कर रहा है। वाल्मीकि समाज को एकजुट कर एक प्लेटफार्म पर लाने का काम महामंच द्वारा हो रहा है।
इसी क्रम में 19 जून को बिलासपुर में एक दिवसीय वाल्मीकि सम्मेलन कराया जा रहा है। जिसका मुख्य मकसद समाज को एकजुट करके समाजवादी पार्टी से जोड़ना है। क्योंकि जितना विकास वाल्मीकि समाज का समाजवादी पार्टी ने व नगर विकास मंत्री मौ० आजम खां ने किया है उतना विकास वाल्मीकि समाज के लिए कभी किसी ने नहीं किया।
विक्की राज एडवोकेट ने कहा कि वाल्मीकि समाज वाल्मीकि सम्मेलन को सफल बनायें। प्रदेश अध्यक्ष गौतम ने जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें शंकर आनंद व रंजीत कठेरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक विधवा व मयूर कुमार महासचिव, देवेंद्र सूद, विजय किशोर, सौरभ सेठ, अरूण वाल्मीक, राजेश रतन उपाध्यक्ष व प्रवक्ता बनाया गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष व संरक्षक नवीन राही ने सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष शिवा गौतम, अतुल भारती, विवेक विंधवासी, मयूर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।