Categories: Crime

मौत’ के सात साल बाद सेना का एक जवान घर लौटा

देहरादून। अक्सर आपको फिल्मो औतलर डेली सोप सिरियल में देखने को मिलता होगा कि अमुक अदाकार पहले मर गया होता है फिर वापस ज़िंदा घर आ जाता है। मगर बॉलीवुड में भी इससे अच्छी कहानी नहीं मिलेगी। ‘मौत’ के सात साल बाद सेना का एक जवान घर लौटा। जी हां, दुर्घटना में अपनी याददाश्त गंवा चुका जवान हरिद्वार की गलियों में भटक रहा था। सेना ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बीच कुदरत का करिश्मा हुआ। जवान के साथ एक और सड़क दुर्घटना हुई। इस बार उसकी याददाश्त लौट आई। इसके बाद क्या हुआ जानते हैं।

टाइम ऑफ इंडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते देर रात रिटायर्ड सुबेदार कैलाश यादव दरवाजा खटखटाने पर उसे खोलने पहुंचे। वह एकदम चौंक गए, जब उसने देखा कि उसक मरा हुआ बेटा धर्मवीर सिंह उसके सामने खड़ा है। उनके आंखों से आंसू की धारा बहने लगी। परिवार के लोग स्वागत करते हुए उसे अंदर ले गए और उससे पूरी बात जानने के लिए आतुर दिखे।
धर्मवीर सिंह (39 वर्ष) 66 आर्मड रेजिमेंट देहरादून में तैनात था। वर्ष 2009 से वह लापता था और नियम के अनुसार सेना ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था। धर्मवीर के भाई राम निवास ने बताया कि, ‘मेरा भाई देहरादून के चकराता क्षेत्र में सेना का वाहन चला रहा था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना में वह और दो अन्य जवान लापता हो गए। हादसे में किसी का भी शव नहीं मिला। बाद में अन्य जवानों ने यूनिट में रिपोर्ट किया, लेकिन धर्मवीर का पता नहीं चला।

सेना ने भी धर्मवीर का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया और परिवार को फैमिली पेंशन देनी शुरू कर दी। परिवार के लोगों को उसे पुन: देखने की उम्मीद थी, जबकि धर्मवीर की पत्नी मनोज देवी पति की रक्षा के लिए व्रत रख रही थी। उसने बताया कि मेरे दिल में कहीं एक आस थी कि वह लौटकर जरूर आएंगे।
धर्मवीर ने अपने परिवार को बताया कि उसे याद नहीं कि 2009 हादसे के बाद उसके साथ क्या हुआ। उसने बताया कि पिछले हफ्ते वह हरिद्वार की गलियों में भीख मांग रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। उसने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी याददाश्त वापस आ गई।
धर्मवीर ने भगवान का धन्यवाद दिया। कहा, जिस बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी थी उसने ही उसे पांच सौ रुपये भी दिये। मैंने दिल्ली से घर के लिए टिकट लिया। इसके बाद अलवर के पास अपने गांव भेटेड़ा पहुंचा। मैं आश्चर्य चकित था कि मैं अपनी बेटियों को नहीं पहचान पा रहा था, वे काफी बढ़ी हो गई थी। मेरी एक बेटी कक्षा 10वीं में पहुंच गई थी, जबकि दूसरी 12वीं में। अब परिवार के लोग धर्मवीर को इलाज के लिए जयपुर ले गए हैं।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

4 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

5 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

5 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

5 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

7 hours ago