Categories: Crime

एक करोड़ की अवैध जहरीली शराब संग तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार

आजमगढ़। संजय ठाकुर, यशपाल सिंह। सालों से जहरीली शराब का हब बने आजमगढ़ जनपद जो अब तक इससे हुई दर्जनों मौतो से कई बार सूबे को दहला चुका है आज फिर इस वजह से चर्चा में है । आजमगढ़ पुलिस ने हौसला बुलन्द शराब माफियाओं के हौसले को पस्त करने की पुरजोर कोशिश की जब आधी रात को शराब माफियाओं और पुलिस में मुठभेड़ हुई तो पुलिस ने कई एकड़ में फैले एक आलीशान मकान के बीचो-बीच करीब एक करोड रूपये की अवैध जहरीली शराब और शराब बनाने का सामान सहित 3 शराब करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव में पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जहां तीन शातिर शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया वही कई एकड़ मकान के बीच से 74 ड्रम स्प्रीट और, भारी मात्रा में शराब बनाने की सामाग्री, रैपर, शीशी, होलो ग्राम, पैंकिंग मशीन इत्यादि सामान बरामद किया। बरामद अवैध स्प्रीट की कीमत करीब 1 करोड रूपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तीनो शराब कारोबारियों से पूछताछ में कई बड़े अवैध शराब कारोबारियों के नाम सामने आये है। जिसके सहारे पुलिस जहरीली शराब के केंद्र बने आजमगढ को अवैध शराब कारोबारियों के चंगुल से मुक्त करा सकती है। इस मकान से अवैध शराब की सप्लाई सिर्फ जिले की आसपास के क्षेत्रो में ही नही की जाती थी बल्कि पडोसी राज्य बिहार तक सप्लाई की जा रही थी। एसपी सिटी विपिन टाडा ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा की अलग-अलग गाड़ियों में शराब लद कर जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गयी। पुलिस ने बताया कि मौके से एक स्कार्पियो और तमंचा बरामद किया गया है अन्य फरार लोगो की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही। मौके से पकडे गए लोगों में मकान मालिक बृजेश उपाध्याय पुत्र लाल बिहारी , जीयनपुर कोतवाली के धनचुला निवासी राजू सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह  तथा आंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बिहमतपुर गावं निवासी दीपक सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर हैं।
pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

11 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

11 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

14 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

14 hours ago