आगरा। शीतल सिंह “माया”। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने मायावती और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। जहां उन्होंने मायावती को माया के लिए परेशान बताया वहीं सपा सरकार को अंधी सरकार कहा। राज्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को आगरा सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने मोदी सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें सरकार की जन धन योजना, प्रधानमंत्री पेंशन योजना बिमा योजना जैसी कई योजनाओं का बखान किया। 2022 तक सभी को घर देने और पूरे भारत के सभी गांवों और शहरों में 24 घंटे की बिजली की देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर पॉवर से सिंचाई की व्यवस्था देने और जितनी भी असिंचित भूमि है उसको सिंचाई योग्य बनाई जाए इस पर भी काम चल रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से सपा सरकार जाएगी और भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला हमला
राज्यमंत्री कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने माायवती के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि उन्हें माया के सिवा कुछ पसंद नहीं है।
सपा सरकार है अंधी
शिवपाल यादव के कैराना में साधू संतो का प्रतनिधिमंडल भेजने सम्बन्धी बयान पर पलटवार करते हुए राज्यमंत्री कठेरिया बोले अंधे को अन्याय दिखाई नहीं देता। मथुरा में घटना हो गयी कैराना में घटना हो गयी लेकिन सरकार को कुछ दिखाई नहीं देता सरकार अंधी है ।लोगों के ताले पड़े हैं घर के घर छोड़ कर जा रहे हैं अभी तो शुरुआत है हजारों की संख्या में लोग वहां से निकलने वाले हैं।
कैराना प्रकरण दुर्भाग्य पूर्ण
मथुरा के जबाहर बाग कांड और कैराना मामले में राज्यमंत्री ने कहा कि मथुरा में जो घटना हुई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। वहीं कैराना में घरों पर ताले पड़े हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है। पलायन हिन्दू का हो या मुस्लिम का वह गलत है।6