Categories: Crime

लम्बे समय से वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, मिली बड़ी सफलता

★ गाज़ियाबाद पुलिस ने दो माह पूर्व यूरिया पाउडर से बनाई जा रही नक़ली शराब वाले मामले मे वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार किया।
कुलदीप
गाज़ियाबाद। एसएसपी के आदेशानुसार एसपी ग्रामीण राकेश कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे चलाए जा रहे थे चैंकिग अभियान के तहत मुरादनगर थानाक्षेत्र की पाईप लाईन चौकी पर चैकिंग कर रहे थे एसएसआई रोशन सिंह के नेतृत्व मे एसआई नेत्रपाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मी। तभी आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मीयो के बीच पहुँच गए थे। तभी दोपहर समय करीब एक बजे के लगभग एसआई नेत्रपाल सिंह के फोन पर मुखबिर द्वारा दी गई नक़ली शराब बना कर गाड़ीयो द्वारा ले जाने की सूचना मिली थी।

सूचना पाकर एसआई नेत्रपाल सिंह ने एसएसआई रोशन सिंह व आबकारी विभाग की टीम को नक़ली शराब बना कर गाड़ीयो द्वारा ले जाने की सूचना दी थी। बिना समय गवाए तुरंत ही पुलिस ने व आबकारी टीम ने सहबिस्वा बस्ती एक घेर मे दबिश दी थी। वह नजारा अपनी आँखो से देख कर पुलिस के होश उड़ गए थे। घेर मे लगी नक़ली शराब की फैक्टरी मे मौजूद सन्नू उर्फ मुर्शलीम पुत्र शब्बीर निवासी कच्ची सराय सक्को वाली गली थाना मुरादनगर को हिरासत मे ले लिया था और उसका एक साथी सोनू उर्फ वीरप्पन निवासी मुरादनगर भागने मे सफल हो गया था। पुलिस ने फैक्टरी से 6 पेटी अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब, 1 सिंलिग मशीन, 14 लीटर नक़ली मिलावटी पदार्थ, 700 खाली पव्वे, 7650 इम्पैक्ट विहस्की हरियाणा मार्का पेपर, 3550 खाली ढ़क्कन यूरिया, प्लास्टिक बाल्टी, मग व अन्य उपकरण बरामद हुए थे। घेर के बाहर खड़ी होंण्डा सीटी डीएल2एफसीडब्बलू0555 व वैगन-आर डीएल2सीके9905 से अरूणाचल प्रदेश मार्का की दोनो कारो से 4 पेटी बरामद हुई थी। पुलिस ने बरामदगी सामान सहित दोनो गाड़ीयो को अपने कब्ज़े मे लेकर थाने ले आई थी। पुलिस की इस छापेमारी मे कई नेताओ ने पुलिस पर अवैध रूप से दबाव भी बनाया था। पुलिस ने किसी की बात ना मानते हुए कड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने दोनो लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर सन्नू उर्फ मुर्शलीम को जेल भेज दिया था। जिसमे लगभग दो माह से वांछित चल रहे सोनू उर्फ वीरप्पन निवासी महिपालपुर थाना वसंतपुर दिल्ली को मुखबिर की सूचना पर एसएसआई रोशन सिंह, कांस्टेबल यासीन अली व उनकी टीम ने प्रात: मुरादनगर रेल्वे स्टेशन प्लेट नंबर दो पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और थाने ले आई। पुलिस ने सोनू उर्फ वीरप्पन को भी जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

14 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

14 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

14 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

14 hours ago