Categories: Crime

जिला जज ने किया जेल का निरीक्षण, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे

मनोज कुमार गोयल
रामपुर(ब्यूरो)। आज रामपुर में जिला जज श्रीमती सरोज यादव के साथ जिला अधिकारी श्री राजीव रोतेला एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव त्यागी द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले 32 महिला बंदियों की बैरक का निरीक्षण करते हुए जिला जज श्रीमती सरोज यादव ने जेल कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन बंदियों के वकील नहीं है, उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराए जाएं। महिला बंदी मैं एक बंदी गर्भवती तथा 3 बच्चे भी पाए गए एक एक करके सभी ने उनका हाल जाना। और परेशानियों को पूछकर तत्पश्चात किशोर बैरक के निरीक्षण के दौरान उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बैरक में 18 से 21 वर्ष के युवकों को रखा गया था। इसी प्रकार जेल के अन्य 9 पुरुष बैरकों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 बैरकों में नंबर 5 एवं किशोर बैरक की तलाशी ली गई। जिसमें तंबाकू की पुणियां बरामद की गई।

जिला जज सरोज यादव ने जेल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर बैंरकों का निरीक्षण किया जाए। किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर बंदी रक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अभियुक्तों को सजा हो गई है उनका जेल के माध्यम से उच्च न्यायालय में अपील की जाए, साथ ही अपील की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके इसलिए पैरवी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बंधी बिना वारंट के जेल में बंद ना हो अदालत में बंदियों की पेसी समय से कराना सुनिश्चित किया जाए जिंहें बंदियों के पास टिकट नहीं है उन्हें टिकट आज ही निर्गत कर दिए जाएं।
इस अवसर पर जिला अधिकारी ने जिला जेल स्थित चिकित्सालय का जायजा लेते हुए कहा कि सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर कराया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाए एक बंदी द्वारा दांत में दर्द होने की शिकायत की गई वहां पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां पर दात के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर दांतों के सर्जन द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर विजिट करा लिया जाए उन्होंने कहा कि बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने जेल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विचाराधीन कैदियों से पूछताछ कर यह जानकारी प्राप्त कर ली जाए कि वह अपील करना चाहते हैं या नहीं तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जेल में स्थित भोजनालय का  निरीक्षण किया गया वहां की व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से यहां पर कैदियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध है।

जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कि यहां पर 450 बंदीयों के रखे जाने की क्षमता है जिनके सापेक्ष 928 बंदी आज यहां मौजूद हैं उन्होंने बताया कि नया जेल की क्षमता 1200 बंदियो के रखे जाने की है ,जो कि निर्माणाधीन है उसके बन जाने पर कैदियों को और अधिक सुविधा प्राप्त हो सकेंगे उन्होंने बताया कि जिला कारागार में एक एचआईवी-एक टीवी से संक्रमित बंदियों के अतिरिक्त दो मानसिक रुप से विकसित तथा 13 अन्य रोगों से संक्रमित बंदी पाए गए इस प्रकार कुल 17 बंदियों को अलग से रखने की जिला कारागार में व्यवस्था की गई ।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

21 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

21 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

21 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

21 hours ago