रविशंकर / ललित
रामपुर। गुडग़ांव के मेदांता हास्पिटल व लाइंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर ने एक साथ मिलकर रामपुयर के सहानी लाइंस आई हास्पिटल में दो यय हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जो मेदांता का पर्मानेंट प्रोजेक्ट है । इस कैंप में कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, न्यूमैरोलाॅजी, हर्ट डिसीज, लंग्स डिसीज आदि की जांचों के लिए स्पेशलिस्ट सीनियर सर्जन कंसल्टेंट आदि को बुलाया गया है ।
कैम्प के कन्वीनर संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कल एक सेमिनार भी लगाया गया था जिसमें डाक्टर सत्यप्रकाश यादव जो कि पैडिएथिक् ऑन्थियोलाॅजी के स्पेशलिस्ट हैं ने बताया कि बोन-मैरो ट्रांसप्लांट से हम बहुत से पेशेंट्स का ट्रीटमेंट किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट से कैंसर, थैलेसीमिया जैसी गंभीर डिसीज का ट्रीटमेंट संभव है।उन्होंने ये भी कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोरी व एनीमिक पेशेंट्स का भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट से ट्रीटमेंट किया जा सकता है।
इस प्रकार की जानकारी देने के बाद उन्होंने वन -टू -वन सभी डाक्टर पेशेंट्स व लाइंस से मुलाकात की।
ये कैम्प दो दिन के लिए प्लान किया गया था।जिसमें कल दिनांक 18/06/16 में डिफरेंट कैटेगरी के 125 पेशेंट्स को ट्रीटमेंट दिया गया। आज का टार्गेट भी लगभग 125 पेशेंट्स का है।इस कैंप में मैमोग्राफी, ई. सी. जी, ईको, चेस्ट एक्सरे जैसे चैकअप नोमिनल रेट्स पर उपलब्ध हैं।अन्य सभी प्रकार के नॉर्मल चैकअप निशुल्क किए जा रहे हैं ।