Categories: Crime

दर्दनाक हादसा: टैंकर ने बच्चे को रौंदा, मौके पर मौत, परिवार में छाया मातम

रवि पाल
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित मथुरा रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप मोहिनी पेट्रोल पंप पर तेज रफ़्तार से आते टैंकर ने एक बच्चे को रौंद दिया। टैंकर की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। बच्चे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि विशाल उर्फ़ कान्हा (10 वर्ष) पुत्र दलवीर सिंह उर्फ़ सोपाली अपनी माँ के साथ अपनी ननिहाल थाना क्षेत्र के गाँव भैंसा आया था। रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप मोहिनी पेट्रोल पंप पर टैम्पो से उतरकर माँ के साथ गाँव भैंसा जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ़्तार में आते टैंकर संख्या यूपी86 ए टी 1620 ने बच्चे को रौंद दिया। व रौंदता हुआ हाईवे तक ले लाया। जिस कारण मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर ज़रा भी देर न करते हुए सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह तत्काल कई थानों के पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। एसडीएम सदर राजेश कुमार भी मौके पर पहुँचे। बच्चे की मौत पर आक्रोशित हुए परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन सीओ रिफाइनरी ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसडीएम सदर ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके साथ है, वे बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए बात करेंगे। टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago