Categories: Crime

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, दर्जनों वाहन व नशीला पदार्थ हुआ बरामद

रवि पाल
मथुरा। नवागत तेज-तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार के आने से पुलिस विभाग सक्रिय हो चुका है। शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है।  इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दा-फाश किया है।
रविवार को दोपहर कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को बाइकसवार तीन युवक धौली प्याऊ रोड से स्टेट बैंक की तरफ आते दिखे, जो पुलिस की जीप को देखकर हड़बड़ा गये। और रेलवे क्रासिंग से मथुरा जंक्शन की तरफ मुड़ने लगे की अचानक गाड़ी फिसल गयी। तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहाँ पहुँचकर बाइक पर पीछे बैठे दो युवकों को पकड़ लिया। व मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम जगराम पुत्र रामेशचंद्र निवासी खामनी, थाना हाईवे व दूसरे ने अखय पुत्र जसवंत निवासी खामनी, थाना हाईवे व भागे हुए साथी का नाम सम्राट पुत्र भीम निवासी बौहरे का नगला, थाना हाईवे बताया है। पुलिस ने युवकों के पास से 10 मोटरसाइकिल व 2 कार बरामद की हैं। तथा तलाशी में लगभग 2 किलो नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। पकड़ों गए बदमाशों पर थाना कोतवाली में पहले भी कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रु० नकद इनाम की घोषणा की है।

वहीँ एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बरामद हुए वाहनों में से पाँच को ट्रेस कर लिया गया है। इनके स्वामियों का पता लगाया जा रहा है। बाकी बचे वाहनों की जाँच जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago