साभार- राजेंद्र मोहन लाल श्रीवास्तव
★अपनी पति को दूसरी शादी करने से रोकवाने के चक्कर मे एसएसपी वाराणसी व जिलाधिकारी वाराणसी से लगाई गुहार
★पति के इस कृत्य से पीड़ित पत्नी ने थानाध्यक्ष शिवपुर से भी लगाई गुहार
★शिवपुर पुलिस ने आरोपी पति के भाई को लिया हिरासत मे,पति फरार,
★बुधवार 13.07.2016 को शाम लक्ष्मी वाटिका उसरपुरवा शिवपुर वाराणसी मे है मांगलिक कार्यक्रम,
★आज पति एक पत्नी के रहते दूसरी लड़की गाँव की ही रहने वाली से प्यार के चक्कर मे होनी है शादी, लड़के पक्ष के लोग इस शादी से खुश,वही दूसरी पत्नी शादी को रोकवाने के लिये दर दर अधिकारियो का काट रही चक्कर
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के वी0ड़ी0ऐ0 कालोनी निवासिनी ज्योति यादव पुत्री अखिलेश यादव की निवासिनी है, ज्योति यादव की शादी वर्ष 2009 मे परमानंदपुर शिवपुर मे हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार हिमांशु यादव पुत्र बृजमोहन यादव के साथ हुई थी, शादी होने के बाद सब राजी खुशी से अपने घर रहने लगे, वर्ष 2014 मे पति व उसका परिवार मारकर ज्योति यादव को घर से निकाल दिया, फिर महिला ने सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई जिसमे सब जेल भी गये और महिला अपने घर रहने लगी, फिर वर्ष 2015 मे पति की साजिस से महिला के साथ उसके मायके मे ही 3 लोगो ने पति के मिलकर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया जिसपर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भी भेज दिया, फिर महिला ने दहेज प्रथा का भी मुकदमा दर्ज करवाई, इतने मामले होने के वावजूद भी आज निडर होकर दूसरी शादी करने जा रहा है, जब दूसरी शादी की जानकारी पहली पत्नी को हुई तो वह तत्काल ssp वाराणसी व DM वाराणसी से जाकर मिली, अधिकारियो के आदेश पर थानाध्यक्ष शिवपुर तारावती यादव मे मामले को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी पति को गिरप्तार करने घर गयी लेकिन पति नही मिला , वही शिवपुर पुलिस ने आरोपी पति के भाई को गीरप्तारकर थाने मे बंद कर दी है,अभी भी पति फरार है, वही आज पति दूसरी शादी रचाने के लिये पूरे सुंयोजित तरीके से सरिता यादव पुत्री रामजी यादव निवासी परमानंदपुर शिवपुर वाराणसी से करने जा रहा है,वही पहली पत्नी काफी परेशान होकर दूसरी शादी को रोकवाने के लिए दर दर भटक रही है, अभी महिला को शिवपुर पुलिस पर विस्वास है कि दूसरी शादी को पुलिस रोकवाकर आरोपि पति को गिरप्तार कर जेल भेजेगी, लेकिन वही डर भी बना हुआ है कि चोरी से यह अपने काम मे कामयाव न हो जाय।