Categories: Crime

ट्रैक्टर ट्रक टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

रवि पाल।
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत भहाई कट पर आज सुबह ट्रैक्टर से सड़क पार करते समय एक तेज रफ़्तार ट्रक के टक्कर से ट्रैक्टर सवार एक 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु ज़िला अस्पताल भेजा गया जहाँ स्थिति चिंताजनक होने पर उसको आगरा रिफर कर दिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह लगभग 7:45 पर ट्रैक्टर चालक आकाश (20 वर्ष) पुत्र बाबूलाल के साथ  जिसमें विशाल(12) पुत्र सत्यवीर निवासी बरारी ट्रैक्टर से सड़क पर कर तहे थे कि तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर पर ज़ोरदार धक्का मार दिया। ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश बुरी तरह घायल हो गया। सुचना पाकर मौके पर पहुचे रिफाइनरी थानाध्यक्ष अरविन्द पाठक ने घायल को जिला अस्पताल भेजा जहा से स्थिति चिंताजनक होने पर उसको आगरा रिफर कर दिया गया है। मृतक की लाश को पुलिस ने कब्ज़े में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को बीच सड़क पर रख जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जब विफल रहा तो थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय और सड़क के उक्त कट के लिए अंडर पास बनवाया जाय। सुचना  पर पूरे सर्किल की फ़ोर्स सहित एसओ सदर व सीओ सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी अलोक प्रियदर्शी व सिटी मजिस्ट्रेट रामअरज यादव, तहसीलदार एवं एसडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुँच गए। वही ग्रामीणों की ओर से क्षेत्रिय विधायक पूरनप्रकाश व कुँवर नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुँच गए। प्रशासन व राजनेताओ के बीच लगभग 3 घंटे की जिच चली। प्रदर्शनकारी चाह रहे थे कि तत्काल ज़िलाधिकारी द्वारा मुआवजा राशि दी जाए जबकि मृतक के नाबालिग होने से प्रशासन ने नियमो की दिक्कत समझाते हुवे जाम समाप्त करने का आग्रह बार बार ग्रामीणों से किया जाता रहा। मगर ग्रामीण बिना मुआवजा लिए जाम समाप्त करने को तैयार नहीं थे। अंत में पुलिस अधिक्षक नगर ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया गया कि मुख्यमन्त्री सहायता कोष से सहायता राशि हेतु प्रशासन प्रयास करने का आश्वासन देकर 3 घण्टे की भारी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग का जाम खुलवाया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज । इसी बीच वार्ता के दौरान कुँवर नरेंद्र सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी नोक-झोंक भी कई बार हुयी।
pnn24.in

Recent Posts

ईरान की मिसाइलो से पूरी रात चमकता रहे इजराइल के आसमान, ईरान ने किया इजराइल पर मिसाइलो की बरसात, देखे वीडियो

आफताब फारुकी डेस्क: इरान के आज इजराइल पर मिसाईलो की बरसात कर दिया है। इरान…

4 hours ago

सिद्धरमैया की पत्नी ने मुडा को पत्र लिख कर कहा ‘कोई संपत्ति या दौलत मेरे पति की प्रतिष्ठा और सम्मान से बढ़कर नहीं, 3.1 एकड़ ज़मीन के बदले जो 14 भूखंड दिए वह वापस ले ले’

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट…

15 hours ago

वाराणसी: चौक पुलिस की आँखों के सामने खुद को अधिवक्ता बताने वालो ने बुज़ुर्ग की किया पिटाई, मूकदर्शक पुलिस करती रही बीच बचाव, वीडियो हुवा वायरल

शफी उस्मानी वाराणसी: एक तरफ तो उत्तर प्रदेश मै अधिवक्ता समाज के द्वारा लायर्स प्रोटेक्शन…

1 day ago

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

4 days ago