Categories: Crime

क्यों नहीं दलित की बेटी के सम्मान में दयाशंकर की माँ और पत्नी ने धरना दिया-बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती ने सपा और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने रविवार को कहा कि दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए अखिलेश सरकार को दिया गया वक्त खत्म हो गया है. अब दोनों पार्टियों की मिलीभगत के खिलाफ का पर्दाफाश कार्यक्रम किया जाएगा. मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में अपनी पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि उसके नारों का गलत मतलब निकाला गया. मायावती ने अपने पार्टी के लोगों से कहा कि जब सपा सरकार में उन्हें न्याय नहीं मिला तो गरीब और दलितों को कैसे न्याय मिलेगा? अगर सीएम ने अपनी बुआ के सम्मान की रक्षा नहीं की तो हमारी सरकार बनते ही इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी.

मायावती के प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें –
● नसीमुद्दीन ने कुछ गलत नहीं किया, नारों का गलत मतलब निकाला गया.
● दयाशंकर के मुद्दे को दबने नहीं दिया जाएगा और मेरी सरकार आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
● 27 जुलाई का कार्यक्रम रद्द अब सपा और बीजेपी की मिलीभगत का पर्दाफाश का कार्यक्रम होगा.
● पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को बड़ी रैली करेंगे और दूसरा 28 अगस्त को आजमगढ़ में करेंगे.
● बीजेपी-सपा की मिलीभगत की पोल-खोल रैली होगी.
● बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के नाम पर ही रैली होगी.
● दोषी दयाशंकर अभी तक नहीं पकड़ा गया, इसमें सपा-बीजेपी की मिलीभगत है.
● पीड़ित को प्रताड़ित किया जा रहा है, दोषी को बचाने की कोशिश हो रही है.
● जानबूझ कर सपा सरकार दयाशंकर को बचा रही है.
● बीजेपी और सपा जातीय संघर्ष कराने की साजिश रच रही हैं.
● बीजेपी और सपा अंदरूनी तौर पर मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
● बीएसपी के लोगों पर अपशब्द का आरोप भी गलत है और साजिश के तहत किया जा रहा है.
● बीएसपी पर आरोप लगाना आसमान में थूकने जैसा है.
● यूपी ने बीजेपी को 73 सीटें दी. अब यूपी चुनाव आ रहा है तब पीएम मोदी को यूपी की याद आ रही है.
● हमारे लोगों ने जो गिरफ्तारी की समय सीमा दी थी वो खत्म हो गया है, लगता नहीं की वो गिरफ्तार करेंगे.
● बीजेपी और सपा की अंदरूनी तौर पर मिले संबंधों को उजागर करने के लिए बुलाई है.
● पीएम मोदी ने किस्म-किस्म की ड्रामेबाजी की जो किसी से छिपा नहीं है.
● बाबा साहब आंबेडकर के 125 वें जन्मदिवस के मौके पर लुभाने की कोशिश की.
● दलितों को लुभाने के लिए किस्म-किस्म की कोशिश की है.
● यूपी चुनाव के पहले ही बीजेपी धराशायी.
● रोहित वेमुला के बाद ऊना दलित कांड ने बीजेपी को हिलाकर रख दिया.
● बीजेपी ने जानबूझकर अपने बड़े पदाधिकरी से मुझे गाली दिलवाई.
● बीजेपी ने दयाशंकर से घृणित गाली दिलवाई. सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी ने ये करवाया है.
● बीजेपी की सह पर ही सपा सरकार ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बीजेपी ने सपा से मिलकर ये गैर कानूनी काम करवाया है.
● ऊना कांड में बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों ने दलितों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे मोदी की काफी फजीहत हुई है.
● दुःख इस बात का है पीएम मोदी ने अब तक ऊना कांड पर एक शब्द नहीं बोला है.
● दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करने के नारों का मतलब नसीमुद्दीन ने समझाया है.
● उसका मतलब ये था कि उनकी पत्नी और बेटी आकर देखे कि उनके पति ने क्या कहा.
● अच्छा होता अगर दयाशंकर सिंह की मां और पत्नी हमारे अलावा अपने पति पर भी आपत्तिजनक बात बोलने के लिए मामले दर्ज करते.
● अच्छा होता कि दयाशंकर की मां और पत्नी दलित के बेटी के सम्मान में भी धरना-प्रदर्शन करते.
pnn24.in

Recent Posts

ईरान की मिसाइलो से पूरी रात चमकता रहे इजराइल के आसमान, ईरान ने किया इजराइल पर मिसाइलो की बरसात, देखे वीडियो

आफताब फारुकी डेस्क: इरान के आज इजराइल पर मिसाईलो की बरसात कर दिया है। इरान…

10 mins ago

सिद्धरमैया की पत्नी ने मुडा को पत्र लिख कर कहा ‘कोई संपत्ति या दौलत मेरे पति की प्रतिष्ठा और सम्मान से बढ़कर नहीं, 3.1 एकड़ ज़मीन के बदले जो 14 भूखंड दिए वह वापस ले ले’

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट…

11 hours ago

वाराणसी: चौक पुलिस की आँखों के सामने खुद को अधिवक्ता बताने वालो ने बुज़ुर्ग की किया पिटाई, मूकदर्शक पुलिस करती रही बीच बचाव, वीडियो हुवा वायरल

शफी उस्मानी वाराणसी: एक तरफ तो उत्तर प्रदेश मै अधिवक्ता समाज के द्वारा लायर्स प्रोटेक्शन…

1 day ago

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

4 days ago