Categories: Crime

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश संग डीजीपी जावीद अहमद का ग़ाज़ीपुर का दौरा आज

ब्यूरो चीफ-शाहनवाज़ अहमद
ग़ाज़ीपुर। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आज  सुबह दस बजे राजकीय विमान से अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को बुधवार की देर शाम मिली। उसके बाद संबंधित अधिकारियों में हड़बड़ी मच गई। डीएम संजय कुमार खत्री अधिकारियों संग बैठक कर मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक के कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए। कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य सचिव सवा दस बजे सदर ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद करंडा ब्लाक के लोहिया गांव अमान चक पहुंचेंगे। वहां समग्र विकास का भौतिक सत्यापन करेंगे। उसी क्रम में पीएचसी करंडा तथा थाना करंडा का भी निरीक्षण का कार्यक्रम है। दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय पर लौट कर राइफल क्लब में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। एक बजे अधिकारियों संग बैठक होगी। शाम तीन बजे अधिकारी द्वय राजकीय विमान से लखनऊ के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे। ज़िलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडेय सहित मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ ऑफिसर भुवनेश कुमार भी आएंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिलों में हो रहे विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था के निरीक्षण के लिए कुछ घंटे पहले सूचना देकर जिलों में मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को जाने का निर्देश दिया है। उसी निर्देश के तहत मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक का गाजीपुर दौरा लगा है। उसको लेकर संबंधित अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ गई है। सदर व करंडा ब्लाक मुख्यालय सहित करंडा थाना मुख्यालय की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। उधर करंडा ब्लाक के लोहिया गांव अमान चक में भी अधिकारी पहुंच कर वहां कमियों को दूर करने में लगे हैं। कोशिश यही है कि मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को किसी तरह की कोई खामी नहीं मिले। इसलिए जिला अस्पताल और कोतवाली की ज़ोर शोर से सफाई चल रही है।खबर है कि वे कुछ थानो व लोहिया आवासों का ग्राम पंचायत में जाकर औचक निरिक्षण भी करेंगे ।
pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

20 hours ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

20 hours ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

21 hours ago