Categories: Crime

लूट का 72 हजार ₹ व दो मोटर साइकिल 3 तमंचा व कारतूस बरामद तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

★स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने पाँच हजार ₹ देने की घोषणा।
रणविजय सिंह।
संतकबीरनगर। जिले के स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार तिवारी मय हमराही एवं थानाध्यक्ष महुली एसआई प्रदीप कुमार BVसिहं ने घेराबन्दी कर तीन शातीर अपराधियों को महुली थाना क्षेत्र के तिनहरी पुलिया के पास से भागते समय दौड़ाकर गिरफ्तार करने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कि है। दौरान तलाशी पकड़े गये बदमाशों के पास से 72 हजार ₹ नकद तीन तमंचा मय जीवित तीन कारतूस 10 अद्द सीम कार्ड अौर 2 अद्द मोबाइल तथा 2 अद्द मोटर साइकिल बरामद करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है।

शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वर्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने इस आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मय हमराही का० राजमंगल सिहं का० महेन्द्र यादव, का०राम मिलन, का०मुनीर अहमद, का०अजय जयसवाल, का०देवनारायण, का०मो०जमीर, का०राम मनग भारतीय, का०प्रकाश सिहं, का० आनन्द कुमार व थाना प्रभारी महुली उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिहं तलाश मुल्जिमान व वाछित वारण्टी क्षेत्र के कस्बा नाथनगर में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर मिली सूचना पर विश्वास कर तिनहरी पुलिया पहुँच कर घेराबन्दी की गई। कुछ देर बाद 2 मोटर साइकिलों से आते हुए लोग दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे जिन्हें जाबंज पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूंछ तांछ करने पर अपना नाम सूरज सिहं पुत्र जनार्दन सिहं निवासी पिपरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर प्रमोद अग्रहरी पुत्र तिजू अग्रहरी निवासी ग्राम सड़सहरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर बताया। दूसरे ने मोटर साइकिल सवार ने अपना नाम अनूप सिहं उर्फ मंगल सिहं पुत्र रमेश सिहं ग्राम गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर  बताया। इस दौरान जामा तलाशी पकडे़ गये बदमाशों के पास से 3 अद्द तमंचा 315 बोर 3 अद्द कारतूस तथा चोरी की दो मोटर साइकिल दस अद्द सीमा कार्ड दो अद्द मोबाइल फोन मय सीम के साथ तथा लूट का 72 हजार ₹ नकद बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में महुली पुलिस थाने पर विभिन्‍न धारोओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने स्वाट टीम को इस सफलता पर पाँच हजार ₹ पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस की इस गिरफ्तारी अौर भारी बरामदगी से क्षेत्र में सराहना कि जा रही है।पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा में सीओ खलीलाबाद आर के सिहं सीओ धनघटा वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें ।
pnn24.in

Recent Posts

ईरान की मिसाइलो से पूरी रात चमकता रहे इजराइल के आसमान, ईरान ने किया इजराइल पर मिसाइलो की बरसात, देखे वीडियो

आफताब फारुकी डेस्क: इरान के आज इजराइल पर मिसाईलो की बरसात कर दिया है। इरान…

12 hours ago

सिद्धरमैया की पत्नी ने मुडा को पत्र लिख कर कहा ‘कोई संपत्ति या दौलत मेरे पति की प्रतिष्ठा और सम्मान से बढ़कर नहीं, 3.1 एकड़ ज़मीन के बदले जो 14 भूखंड दिए वह वापस ले ले’

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट…

23 hours ago

वाराणसी: चौक पुलिस की आँखों के सामने खुद को अधिवक्ता बताने वालो ने बुज़ुर्ग की किया पिटाई, मूकदर्शक पुलिस करती रही बीच बचाव, वीडियो हुवा वायरल

शफी उस्मानी वाराणसी: एक तरफ तो उत्तर प्रदेश मै अधिवक्ता समाज के द्वारा लायर्स प्रोटेक्शन…

2 days ago

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

5 days ago