Categories: Crime

17 लाख की शराब की भट्ठी में कहीं एसपी ही न उलझ जाए

संजय/यशपाल सिंह
बलिया : सूत्रों के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी स्थित बबलू सिंह के हाटा से बरामद 17 लाख की अवैध शराब पर राजनीतिक प्रेशर बनाकर पर्दा डाला जा रहा है जिसकी चर्चाओं का बाजार गर्म है व्ही चौराहों व् चट्टियों पर चाय की चुस्की लेते हुए लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कहीं शराब की भट्ठी में एसपी प्रभाकर चौधरी ही न उलझ जाएं बरामदगी के अगले ही दिन बिना प्रोटोकाल के एक वरिष्ठ मंत्री का बलिया में आने की घटना को आम जनता शराब प्रकरण से जोड़ रही है बाहर हाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी नहीं होगा सुखपुरा थाना क्षेत्र की जनता इसे बखूबी जानती है जनता तो यह भी कहती है जो उसे सच्चाई देखने में मिलती है मंत्री के आने के बाद से लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस गोरखधंधे की पीछे जो चेहरा है उसे मंत्रीजी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं इधर पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह सब कारोबार के पीछे कोई रसूकदार वाला व्यक्ति है शायद इसी स्रोत को लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है

कलुआ से पता चला कि अपने करीबी का गर्दन हंसते देख मंत्री आनन फानन में बलिया पहुंचे और एसपी पर पहुंचकर सत्ता का दबाव बनाने का प्रयास किए ताकि उनका करीबी सुरक्षित बच जाए परंतु अपने फिल्मी अंदाज में काम करने वाले मशहूर एसपी प्रभाकर चौधरी ने मंत्री का दाल गलने नहीं दिया इस बेचारे मंत्री जी काफी दुखी होकर बेचारा बन वापस लौट गए सच्चाई जो भी हो लेकिन वही चौराहों पर हो रही चर्चा से यह पता चलता है कि सफेदपोश की मिलीभगत से कही एसपी का गैर जनपद में स्थांतरण ना हो जाए
एसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि मुझसे किसी भी मंत्री से मुलाकात और बात नहीं हुई है इसमें तीन गिरफ्तारी पहले हो चुकी है और एक गिरफ्तारी आज हुई है जिसका नाम अशरफ है और आगे जाच चल रही है
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

5 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

6 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

14 hours ago