गाजीपुर जिले के
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष डाा पीएन तिवारी (60) का दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को भटनी से वाराणसी जा रही 55149 पैसेंजर ट्रेन से पैर फिसल कर गिरने से दोनों पैर कट गया रक्त रिसाव होने से अचेत हो गए उनकी ही मोबाइल से स्टेशन पर यात्रियों ने उनके परिजनों को सूचना दी। लोगों द्वारा पहुंचकर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियांं ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि डाक्टर तिवारी क्षेत्र के सोमवारी गांव के रहने वाले थे। उनकी निजी मेडिकल प्रैक्टिस भी दुल्लहपुर बाजार में चलती थी, जो 1995 के दशक में जखनिया मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके थे, जो बुधवार को सुबह ट्रेन से मारकंडेय महादेव गंगा स्नान करने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। जिसमें प्रभुनाथ चौहान, विपिन सिंह, रामदुलार, ओमप्रकाश, प्रमोद वर्मा, दयाशंकर के अलावा ब्लाक प्रमुख मशाला सिह रहे। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी औडिहार को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
।