Categories: Crime

घरों में बारिश का पानी भरने से मोहल्लेवासियों में फैला आक्रोश, नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) = बीते दिन हुई तेज बारिश के चलते  पलिया नगर के मोहल्ला इकराम नगर की सड़कों और घरों में बारिश का पानी भर गया था जिसके मोहल्ले वासियो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके  कारण मोहल्ले वासियों और वार्ड प्रतिनिधि  में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आज आक्रोश फूट पड़ा  और उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ खूब जमकर  नारे बाजी की ।
बीते दिन भारी बारिश के चलते पूरे नगर में बारिश का पानी भर गया  परंतु सबसे ज्यादा बुरा हाल  नगर के ही मोहल्ला इकराम नगर का हुआ जहाँ बारिश का पानी पहले सड़कों पर फिर घरों में भर गया जो दूसरे दिन भी नहीं निकल सका पानी भरने का मुख्य कारण नाले नालियों  की सफाई न होना और सड़कों का नीची होना है पानी भरने के कारण ईद की नमाज पढ़ने जाने के लिए भी लोगों को काफी मसक्त करनी पड़ी जिनके पास गाड़ियों का साधन था वह तो चले गये पर बहुत से लोग नालियों का गंदा पानी भरा होने के कारण नहीं जा पाये ।जिसके कारण उन्होंने आज अपने वार्ड प्रतिनिधि को बुलाकर कहा कि वह यह सड़कें क्यों नहीं बनवाने के लिए नगर पालिका में कह रहें हैं  परंतु जब वार्ड प्रतिनिधि अब्दुल करीम ने मोहल्ले वासियों को यह बताया कि यह सड़कें और नालियों के निर्माण के कार्य के लिए  वह बहुत पहले ही कई बार बोर्ड की मीटिंग में पास करवा चुके हैं पर नगर पालिका अध्यक्ष हर बार उनके प्रस्ताव को खारिज करवा देते हैं यह सुनकर लोगों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा और वार्ड प्रतिनिधि के साथ नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे ।      वार्ड प्रतिनिधि अब्दुल करीम ने  जानकारी देते हुए बताया मोहल्ले में निर्माण का होने वाल कार्य प्रस्ताव में जो पास किया गया था वह कुछ इस प्रकार है शाकिर के मकान से आबिदा के मकान तक गफ्फार के मकान से इजाज के मकान तक आसिफ के मकान से बाबू के मकान तक बहारू के मकान से बाबू के मकान तक अगर के मकान से हनीफ के मकान तक रहीस के मकान से रहमत के मकान तक मोहर्रम के मकान से बहादुर के मकान तक और हालत के मकान से अली हुसैन के मकान तक  सी सी रोड व नालियों के निर्माण के लिये प्रस्ताव पास करवाया गया था परंतु अभी तक उस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है ।
pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

13 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

13 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

17 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

18 hours ago