संजय ठाकुर
मऊ : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोंठा गांव स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर एक बार फिर अराजक तत्वों का निशाना बना इस बार इन बदमाशों ने सीधे मंदिर के पुजारी पर ही हमला बोला उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
इससे भी खराब यह कि सूचना पाकर भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची। मूल रूप से रतनपुरा क्षेत्र के निवासी 62 वर्षीय हरी गिरि गोंठा हनुमान गढ़ी में मुख्य पुजारी हैं। मंगलवार की रात लगभग 10.30 बजे मंदिर की चहारदीवारी फांदकर आधा दर्जन की संख्या में कुछ बदमाश अंदर प्रवेश कर गए। अंदर जाकर वे मंदिर के पुजारी से मुख्य द्वार की चाभी मांगने लगे। पुजारी द्वारा चाभी देने से इंकार करने पर उन्होंने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया। यह देख पुजारी का छह वर्षीय पोता हर्ष चीखने-चिल्लाने लगा। उसके शोर मचाने पर बदमाश भाग खड़े हुए। पुजारी के कान-नाक आदि अंगों से खून निकलने लगा। इसके बाद घटना की जानकारी पाकर आसपास और गांव के लोग भी आ जुटे। सभी ने मिलकर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसी बीच लोगों ने दोहरीघाट थाने को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर भी पुलिस नहीं पहुंची। सुबह पहुंचकर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। हनुमान गढ़ी में अराजक तत्वों के प्रवेश की एक वर्ष में यह चौथी घटना है। पहले तीन बार आए बदमाशों ने वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहली बार गेट का ताला कुंडी तोड़ी, तो दूसरी बार मुख्य मंदिर की दान-पेटिका तोड़ी। पूजा के सामान व चढ़ावा के राशन चुरा ले गए। तीसरी बार भगवान का चांदी का मुकुट व पैसा चुराया। चौथी बार चोरी में असफल होने पर पुजारी को पीटकर लहूलुहान कर