रविशंकर /रामपुर
आज दिनांक 11 9 2016 को पुलिस अधीक्षक रामपुर संजीव त्यागी के कैंप कार्यालय पर उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी0 एन0शुक्ला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश( जिसके अनुसार समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया था कि सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु जनपद में बिना हेलमेट लगाए किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल /ईंधन ना दिया जाए) पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एन शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर बताया गया कि वाहनों पर जो युवक बिना हेलमेट चल रहे हैं उन्हें उपरोक्त शर्त मंजूर नहीं है फलस्वरुप पेट्रोल बिक्री करने वाले कर्मचारियों के साथ उनका झगड़ा होना स्वाभाविक है ।
अतः एसोसिएशन के अध्यक्ष बी0एन0 शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से पेट्रोल पंपों पर पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर सतर्क दृष्टि रखें एवं बिना हेलमेट लगाए व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए सेल्समेन पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए