“बवाल पर पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई”
मथुरा(रवि पाल)। थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत गाँव तुलागढ़ी में लगातार मिल रही राशन डीलर की शिकायतों की जाँच को पहुँचे जिला पूर्ति अधिकारी व उनकी जाँच टीम को राशन डीलर व कुछ कथित सपा नेताओं ने मारपीट कर दी। वहीँ राशन डीलर के समर्थन में मांट विधानसभा से प्रत्याशी, सपा नेता जगदीश नौहवार भी आ गए। जाँच टीम ने आरोप लगाया है कि जगदीश नौहवार अपने साथियों के साथ मिलकर टीम के साथ मारपीट की।
बता दें कि पिछले काफी समय से ग्रामीण राशन डीलर अजय राघव के खिलाफ राशन की कालाबाज़ारी की शिकायत कर रहे थे। राशन डीलर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम मांट ने तहसीलदार, और जिला अधिकारी को मौके पर जाकर जाँच करने को कहा।
जिस पर बुधवार शाम को डीएसओ केपी मिश्रा, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक रामसनेही स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जांच करने पहुँचे। उन्होंने वहाँ पहुँचकर ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली। इसकी सूचना मिलते ही सपा नेता जगदीश नौहवार अपने साथियों के साथ मौके पर आ गए। और राशन डीलर का पक्ष लेते हुए टीम से अभद्रता करने लगे। जाँच टीम का आरोप है कि सपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। टीम द्वारा जगदीश नौहवार सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना सुरीर में तहरीर दी गयी है।
टीम जाँच के लिए गयी थी , पूछताछ की जा रही थी की सपा नेता जगदीश नौहवार ने मौके पर आकर अपने समर्थकों सहित टीम से मारपीट कर दी। और तो और सुरीर पुलिस भी बचाव करने की वजाय मौके से भाग गयी।
– के०पी० मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी।