संजय ठाकुर.
मऊ- इसमें कोई दो राय नहीं है कि ज़िले के पुलिस अधिक्षक शिवहरि मीणा ने पुलिस कि छवि को बनाने का बहुत प्रयास किया है.मगर एक कडवी सच्चाई ये भी है कि उनके सभी प्रयासों पर उनके अधिनस्त कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते है जो पानी फेर सके. शिव हरी मीणा जितना भी अपने अधिनस्थो को समझाए कि अवैध वसूली न करो मगर अधिनस्त है कि बिना वसूली के शायद पेट का पानी भी न पच पाए.
इसी अवैध वसूली की एक बानगी हमारे कैमरे के ज़द में तब आई जब घोसी थाना क्षेत्र के मझवारा चौकी पर आज दिन के 10:30 बजे लाल चन्द नामक सिपाही ने अपनी कारस्तानी से पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया. चौकी के ठीक सामने से एक ओवरलोडेड ट्रक्टर गुज़ारा. दूर से ही दृष्टि डाली और बस फिर क्या ट्रैक्टर के पास आते ही उनको वह ओवर लोडेड ट्रैक्टर न दिखा बल्कि ट्रैकर चालक का हाथ दिखा जो मुट्ठी में एक नोट पकडे हुवे था. सिर्फ चंद सिक्को की खनक के साथ एक नोट और ओवरलोडेड ट्रक्टर पास कर गया और अपने गंतव्य को चला गया. समझ से परे केवल एक बात है कि आखिर सिर्फ 10-20 रुपयों की नोट से कब तक ऐसे आँखों पर पट्टिया बांध कर नियमो को चंद सिक्को में बेचते रहेगे, (देखिये वीडियो)