महेंद्र सिंह चौहान/ बिजनौर
बिजनौर – आज सोमवार ट्रेन पर सवार होकर नजीबाद से नगीना जा रहे 25 वर्षीय दिलावर बुन्दकी रैलवे स्टेशन के निकट गिरा मिला,बताया गया कि इस दुर्घटना में युवक के दोनों पैर व एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गए,दिलावर पुत्र अतर सिंह ग्राम चांदवाला-बुन्दकी निवासी एक कृषक है जिसके एक 3 वर्षीय बच्चा भी है।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलावर पुरत अतर सिंह चांदवाला-बुन्दकी में घर पर ही रहकर खेती किसानी का कार्य देखता रहा है,खेती के किसी काम के लिए वह सुबह नजीबाबाद से रेल द्वारा नगीना जा रहा था,लेकिन रास्ते में बुन्दकी स्टेशन के पास उसकी दुर्घटना की सुचना पर पुरे परिवार में कोहराम मच गया दुखी परिजन आनन- फानन में घटना स्थल का जायज़ा लेने पहुंचे परंतु घटना स्थल पर दिलावर के दुर्घटना में दोनों पैर और एक हाथ गवाने से परिजन हक्के बक्के रह गए तथा रोने पीटने लगे तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियो तथा परिजनों ने एम्बुलेंस द्वारा घायल को बिजनौर ज़िला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन खून ज़्यादा मात्रा में बहने एव खून न मिल पाने तथा हालत गम्भीर देखते हुए दिलावर को मेरठ उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
ज़िला अस्पताल में दिलावर को चीख़-पुकार करते हुए अपनी माता को बार- बार पुकारते देख परिजनों के साथ वहां उपस्थित और मरीजो तथा और लोगो की आँखे भी नम हो गयी।