अम्बेडकरनगर:गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए प्रसिद्ध बुनकर नगरी ने एक बार फिर आपसी सौहार्द का सबूत देते हुए एक ही दिन में दोनों विपरीत समुदाय के बड़े कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराया। टाण्डा ताजोयदार कमेटी व केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने कल शांतिपूर्ण शोभा यात्रा व ताज़िया जुलुस सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र में एक ही दिन में दो विपरीत समुदाय द्वारा बड़े कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने से स्थानीय लोगों ने खुशियाँ प्रकट किया है। टाण्डा ताज़िया दर कमेटी के सचिव रईसुल हसन उर्फ़ गुड्डू ने प्रेस नोट जारी कर अपर जिलाधिकारी रामसूरत पाण्डेय,एडिशनल एसपी राहुल राज सहित टाण्डा एसडीएम चन्द्र भूषण वर्मा, प्रभारी सीओ कमल यादव, टाण्डा कोतवाली प्रभारी बेचू सिंह यादव, अलीगंज थाना प्रभारी मनबोध तिवारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ विभाग, ज़िला आपूर्ति विभाग का आभार प्रकट करते हुए केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारीयों व स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों का शुक्रिया अदा किया है।
कोतवाली निकट अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर आज गुरूवार को दोपहर साढे बारह बजे गैस सिलेन्डर लीक होने की वजह से लगी आग। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी रोड स्थित राम बदन वर्मा की तीन मंजिला मकान है। लगभग साढ़े बारह बजे गैस सिलेन्डर लीक होने की वजह से आग लग गयी और पूरा मोहल्ला धूयें से गूंज उठा। घनी आबादी होने के कारण सनसनी फैल गयी। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। घटना स्थल पर पहुँची अकबरपुर कोतवाली थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह मौके का जायजा लिया।