Categories: Crime

फारूख हुसैन के साथ लखीमपुर (खीरी) के समाचार

नवरात्र के अंतिम दिन पर किया गया नगर में  पूजन और भंडारा

पलिया कलां (खीरी)= नव रात्र के अंतिम दिन पलिया सहित पूरे जिले  के मंदिरों पर देवी भक्तों की भीड़  लगी रही भक्तों ने आज कन्याओ को भोजन करवाकर अपना अपना व्रत का  समापन  किया इस अवसर पर मंदिरो  मे भंडारा भी किया गया और शहर बहुत से जगहों पर हो रही रामायण का भी सम्मान न किया गया ।  पलिया  नगर के पांडेय बाबा मंदिर, कालरात्री मंदिर के साथ साथ सभी मंदिरों में भक्तो की भीड़ लगी रही भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना भी की । नगर के ही मोहल्ला किसान में शिव मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति के सामने हवन पूजन किया गया उसके बाद आलोक मिश्रा सहित बहुत से लोगों ने मिलकर  भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने जमकर भंडारे  का प्रसाद ग्रहण किया।


आल इन्डिया युवा स्वर्णकार महासभा की हुइ बैठक

लखीमपुर( खीरी) =आल इन्डिया युवा स्वर्णकार महासभा की एक बैठक लखीमपुर मेन रोड पर स्थित राजीव रस्तोगी की दुकान पर राजीव की अध्यक्षता मे   की गयी । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पलिया  नगर से आये शिवम रस्तोगी को बनाया गया । बेठक में मुख्य अतिथि शिवम रस्तोगी ने  स्वर्णकारों पर हो रहे आत्याचार को बारे में  चर्चा की उन्होंने सभी को एकजुट होने को कहा कि  अब स्वर्णकारों पर होने वाले अत्याचारों को सहन नही किया जाएगा और जो भी सरकार आती है वह सिर्फ स्वर्णकारो को वोट बैक की नजर से देखती है
कब तक स्वर्णकार वोट बैक बन कर रहेगा बहुत दल है पर स्वर्णकारो की बात करने वाला कोई नही है चाहिए सिर्फ वोट सबको पर इस बार स्वर्णकार भाई उसी को वोट देगे जो स्वर्णकारो की हित की बात करेगा । बैठक मे लखीमपुर निवासी अमन सोनी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
बैठक  मे अमर सोनी अमन सोनी राजीव रस्तोगी सजीव रस्तोगी गोपाल रस्तोगी आदि लोग उपस्थिति  रहे ।

चालीस लीटर घरेलू शराब के साथ दो गिरफ्तार
पलिया कलां// गौरीफंटा=इंडो नेपाल सीमा गौरीफंटा में इ न दिनों तेजी से चेकिंग की जा रही है जिसमें गौरीफंटा कोतवाली पुलिस ने चालीस लीटर घरेलू शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया । इंडो नेपाल सीमा गौरीफंटा में चल रही चेकिंग के दौरान कोतवाली गौरीफंटा में बनगंवा मंडी के मोड़ पर चौकी प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने चालीस लीटर घरेलू शराब के साथ दो अभियुक्तों छोटू लोध और मनोज लोध  निवासी थाना बुझवा को गिरफ्तार कर लिया  ।जानकारी पर पता चला कि क्षेत्र के थारू ग्रामो में घरेलू शराब बनाने का धंधा जोरों से फल फूल रहा है ।फिलहाल दोनों अभियुक्तों को उचित धाराये लगाकर जेल भेज दिया गया है ।
pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

1 hour ago

छठ पूजा 2024: काशी के घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य, भक्ति और परंपरा का महासंगम

मोनू अंसारी वाराणसी: काशी के घाटों, कुंडों, और सरोवरों का दृश्य शुक्रवार की भोर में…

2 hours ago

छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से किशोर की मौत

मो0 सलीम वाराणसी: वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के हडियाडीह गांव में छठ पूजा के दौरान…

2 hours ago