अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर – वार्ड 72 पार्षद नाहिदा अख्तर अपने वार्ड में सुबह से दौरा करते नजर आ जायेगी। जनता के एक फोन पर जनता तक पहुँच जाते है, और जयपुर शहर के बाकी पार्षद ऑफिस पर 11 बजे तक आते है। वार्ड 72 पार्षद सुबह 8 बजे फिल्ड में रहते है। जनता की हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करते रहते है। एक नजर डालते है वार्ड 72 के विकास कार्य पर
सड़क निर्माण
चीते वालो का मोहल्ला ,फुटा खुर्रा से मेहरो का रास्ता की पीपली तक ,कोयले वाली गली ,लाल गली मोहल्ला बिसायतान ,लाल हवेली से इमली वाली चोराहे तक ,मेहरो की नदी कुम्हारो की नदी तक ,घोड़ा निकास रोड ,रामगंज चोपड़ ,भायरियो की गली ,नला निलगरान ,तेलियों की गली ,मुल्तानी मस्जिद
सीवर लाइन दुरुस्त
काजी की गली ,लाल गली ,बिस्तीया न मस्जिद से नेशनल स्टूडियो तक ,पेकु का मोहल्ला ,मूसा खान की गली ,बुन्दू पहलवान का चोक ,चाबुक सवारियान मस्जिद भिन्न -भिन्न मोहल्ले में नालियो का निर्माण,भिन्न -भिन्न मोहल्ले की गलियो की साफ -सफाई
पानी की टंकी
रॉयल होटल ,हांडीपुरा चोराहा ,हांडीपुरा मदरसा ,सबसे बड़ी चुनोती पन्निगरान, पतंग वालो का चोराहा ,चोकड़ी रामचंद्र की ,सीवर लाइन की समस्या,पानी की लाइन पुरानी होने की वजह से अलग -अलग जगहों से गंदे पानी की समस्या ,मोहल्ला पन्नी गरान की 22 साल पुरानी सीवर लाइन की समस्या
वार्ड 72 की चुनोतियों के समाधान के लिए सुझाव
पन्नीगरान में हर 6 महीने में सुपर सॉकर मशीन का टेंडर होना चाहिए ,इसके साथ -साथ नहर या बड़ी सीवर लाइन का निर्माण होना चाहिए ,पतंग वालो का चोराहा पर नई सीवर लाइन की जरूरत हे ,डीजल हूपर की जरूरत है, क्योकि उतार -चढ़ाव वाला क्षेत्र होने के कारण यहाँ के हाथ गाड़ी वाले सफाई कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, डीजल हूपर उपलब्ध होने पर सफाई कर्मचारियों को कार्य करने में आसानी होगी ,वार्ड 72 के आस -पास के वार्डो में डीजल हूपर गाड़ी है, सिर्फ वार्ड 72 में उपलब्ध नहीं है.