Categories: Crime

तीन तलाक के मुद्दे पर हु मुस्लिम वक्फ बोर्ड के साथ, कॉमन सिविल कोड नहीं मंज़ूर – असद्दुदीन ओवैसी

प्रदेश सरकार पर किया कटाक्ष, ’विधानसभा चुनाव में होगा सपा का सफाया

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। तीन तलाक के बारे में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की राय ही हमारी भी राय है। समान नागरिक संहिता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। पडोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। आतंकवादी संगठनो को समाप्त करें।

उरी हमले में आतंकवादी पाकिस्तान से ही आये थे जिनके हमले में देश के 20 जवान शहीद हो गये। उसके बाद भी कई बार हमले हुए। 26/11 के हमले में भी आतंकवादी पाकिस्तान से ही आये थे। इस समय प्रदेश में चाचा, भतीजा व काका की सरकार चल रही है जो कि चार माह बाद खतम हो जाएगी। चाचा की कुर्सी एवं भतीजे की साइकिल का कही पता नही चलेगा। उक्त बाते आल इण्डिया इत्तेहादुल मुसलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दीन ओवैसी ने नगर क मोहल्ला छज्जापुर स्थित मछली पुल के निकट पार्टी प्रत्याशी इरफान पठान के निवास स्थान के सामने स्थित मैदान में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कही। आवैसी ने प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश मे कहाँ विकास हो रहा है? मुजफ्फरपुर एवं दादरी कांड की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि एखलाक की हत्या के अभियुक्त को भी सपा सरकार 20 लाख दे रही है। तीन तलाक के मामले में केन्द्र की भाजपा सरकार को उन्होने फिरकापरस्तो की सरकार बताते हुए कहा कि समान आचार संहिता देश की अखण्डता के लिए ठीक नही है। मैं इसका विरोध करुंगा। भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गयी कार्यवाही के बारे में उन्होने कहा कि भारत क्या क्या कर रहा है लेकिन हमले के आतंकवादी पाकिस्तान से ही आये थे,पाकिस्तान को चाहिये कि वर आतंकवादी संगठनो लश्करे तैयबा, हरकतुल मुजाहिद्दीन, जीमयतुद्दावा आदि जैसे संगठनो को समाप्त करे। हमारी मंशा यही है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहे। जनसभा पर रोक लगाये जाने के बारे में आवैसी ने कहा कि मौजूदा सपा सरकार हमसे डर रही है। चाचा भतीजा और काका का नाटक जादा दिन चलने वाला नही है। टाण्डा में भजपा, बजरंगदल व आरएसएस के लोग बेखौफ आकर जनसभा कर सकते हैं परन्तु हमे रोका जा रहा है यह सब हम चुनाव आयोग को लिख कर दे रहा हूँ। सभी पार्टियाँ चुनाव अभियान में लगी हुयी है परन्तु हमे रोका जा रहा है। भजपा व सपा एक ही सिक्के दो पहलू है। फिरका परस्ती एवं मौका परस्ती इनमे कूट कूट कर भरी हुयी है। प्रधानमुत्री ने अच्छे दिनो का वादा किया था परन्तु जनता उसे देख रही है।

रोक के बावजूद ओवैसी ने की जनसभा


टाण्डा, अम्बेडकरनगर। एआईएमआईएम की जनसभा को प्रशासन की रोक के बावजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दीन आवैसी ने नगर के मोहल्ला छज्जापुर स्थित मछली पुल के निकट पार्टी प्रत्याशी इरफान पठान के निवास स्थान के सामने स्थित मैदान में एक आम जनता को सम्बोधित किया। सभा में उन्होने कहा कि बुनकरो को इंसाफ नही मिल रहा है। कपड़ा मंत्रालय द्वारा कुछ दिनो पहले दिल्ली में बुलायी गयी बैठक में सपा, कांग्रसे व बसपा के नुमाइंदो ने तो शिरकत ही नही की। बुनकर मसाइल के लिए सभी उदासीन नजर आ रहे है। हमने बुनकरो के कर्जे माफ करने एवं उनकी बेहतरी के लिए प्रस्ताव दिया है। आज हम तफसील से बात नही कर पा रहे है हम फिर आएंगे और विस्तार से बाते करेगें। आज रोक लगाने वाले यही एसडीएम चुनाव
की घोषणा होने पर परमीशन घर पर ला कर पहुँचा जाएंगे।

अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल सका सम्मान


टाण्डा, अम्बेडकरनगर। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुनकरनगरी में अपेक्षा के अनुरुप सम्मान नही मिल सका। आवैसी के काफिले में प्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, जौनपुर, आजमगढ़ आदि के लोग शामिल रहे। ग्राम सम्हरिया के पास टाण्डा के घोषित प्रत्याशी के काफिले में मुश्किल से एक सैकड़ा ही लोग नजर आये। यहाँ से आवैसी इरफान पठान के घर पहुँचे और लगभग एक घण्टा रुक कर वही दरवाजे पर स्थित मैदान में एक जनसभा को सम्बेधित किया। इसके बाद दरगाह हजरत मौलाना हककानी शाह की मजार पर चादर चढ़ाने के बाद किछौछा रवाना हो गये। प्रशासन की रोक के बावजूद आवैशी ने पूरे नगर में रोड शो किया।
खानापूर्ति के नाम पर पूरे नगर में पुलिस बल तैनात रहा परन्तु तमाशबीन ही बना दिखाई पड़ा। एसडीएम इन्दं भूषण वर्मा व सीओ कमल यादव भी लगे रहे लेकिन इन्हे रोक नही सके।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago