संजय ठाकुर.
मऊ. थाना रानीपुर से महज़ 700 मीटर दूरी पर स्थित अमर शहीद लेफ्टिनेन्ट बिहारी सिहं के नाम पर बने पेट्रोल पम्पं पर हौसला बुलंद बदमाशो ने असलहे के बल पर पिट्रोल पंप कर्मी से 15 हज़ार की लूट कर ली. घटना कल रात लगभग सवा आठ बजे की है, घटना के बाद बदमाश आराम में भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनो कि चिकिंग शुरू कर दी मगर पुलिस के हाथ अब तक खाली है.
बताते चले कि अभी दो दिन पहले ही रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट में दो युवको की हत्या का खुलासा अभी पुलिस कर भी नही पायी थी कि बदमाशो ने पुलिस को एक और खुली चुनौती दे डाली।
मामला सोमवार की रात्रि करीब 8 :15 बजे रानीपुर किसान पेट्रोल पर एक मोटर साइकिल पर सवार तीन हौसला बुलंद बदमाशों ने अपना मुह बाधे तेल भराने पहुचे। इसी बीच आगे बैठा युवक केवल 20 रूपये की तेल भरने बात कहता है कि पीछे बैठा युवक तेल भरने वाले ब्यक्ति के कान के पास तमंचा सटाकर रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार हो गये।
हालाकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहूँच कर घटना की जाँच में जुट गए वही पेट्रोल पम्पं मालिक दुर्ग विजय सिहं इस घटना से दहशत में है क्योकि उनके साथ एक वर्ष में यह दूसरी घटना है प्राप्त सूचना के अनुसार विगत वर्ष इसी पेट्रोल पंम्प के मालिक से तीन लाख दस हजार रुपये की लूट हुयी थी जिसका खुलासा आज तक पुलिस नही कर पायी है वही अब हौसला बुलन्द बदमाशो ने दूसरी घटना को अन्जाम दे दिया जिससे वो दहसत में आ गये है इतना ही नही इसी रात को इलाके में बदमाशो ने दो जगह पर और लूट की घटना को अन्जाम दिया है जिसका पुलिस जाँच कर रही है।
गिरी गाज – ड्यूटी में थे शिथिल हो गए सुस्पेंद
जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान आरक्षी रामसुधार यादव थाना कोपागंज को डाड़ी मोड़ पर पिकेट ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।