इब्ने हसन जैदी.
कानपुर में ब्याज पर रुपया देने का काम करने वाले 70 वर्षीय बृद्ध की सर कुचलकर ह्त्या कर दी गई । सूचना पर पहुची पुलिस वा फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्यॉड मौके पर पहुचा और जांच पड़ताल की । फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून के निशान मिले है फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई नमूने जांच के लिये अपने साथ ले गयी है । पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है और ह्त्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है ।
काकादेव थाना क्षेत्र के पी ब्लॉक में रहने वाले शिवराम पाल ब्याज का काम करते थे । शिवराम पाल ने कई लोगो को लाखो रुपया ब्याज पर उधार दिया हुआ था। शिवराम पाल रोज की तरह घर के बाहर बनी हुयी अपनी दूकान में सोने चले गये थे। सुबह जब लोगो ने देखा तो वह दूकान में मृत अवस्था में पड़े हुये थे। किसी ने शिवराम पाल के सर पर धारदार हथियार से कई वार करके उनकी ह्त्या कर दी। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण करने के। बाद फोरेंसिक टीम वा डॉग स्क्यॉड को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुचा पुलिस का खोजी कुत्ता कई जगह घूमने के बाद एक मकान के बाहर रुक गया जंहा पर खून पड़ा हुआ था। फोरेंसिक टीम ने उस खून के नमूने को जांच के लिये अपने साथ ले गई। मृतक के बेटे राजेश पाल का कहना है कि सुबह पड़ोस की रहने वाली एक लड़की ने हम लोगो को बताया तब पता चला की किसी ने ह्त्या कर दी है। राजेश के मुताबिक सोते समय वह अपने पास लाखो रुपये रखते थे जोकि गायब है और उनकी जेब में मात्रा तीस रुपये निकले है।
बृद्ध की ह्त्या की सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस के साथ एसपी वेस्ट भी मौके पर पहुचे और घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी सचिन्द्र पटेल के मुताबिक शिवराम पाल को किसी ने धारदार भारी चीज से वार करके उनकी ह्त्या कर दी है। पूछताछ में पता चला है की शिवराम पाल ब्याज का लेनदेन करते थे। किसी ने सोते समय इनकी ह्त्या की है मृतक के परिजनों ने अभी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून के निशान मिले है जिन्हें जांच के लिये फोरेंसिक अपने साथ ले गई है ।