Categories: Crime

फिर भी दोस्ती जिंदा है,शिक्षक से सेवानिवृत हुवे हाजी जी और संत जी की दोस्ती अभी भी बरक़रार

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)निघासन= दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसकी इज्जत खुद ईश्वर भी करता है अगर कोई महसूस कर उसे निभा सके तो उसके आगे सारे रिश्ते फीके लगने लगते है फिर उनके लिए मजहब और धर्म माने नहीं रखता एक ऐसी ही दोस्ती की मिसाल हमें देखने को मिली हमारे ही क्षेत्र में जहाँ उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया ।हाँ  हम  ऐसे ही उन दो  मित्रो की बात करने जा रहे है जिनके लिए हर धर्म से ऊपर है दोस्ती। दोनों  अलग अलग धर्म के हैं परंतु वो हर धर्म को मानते है और वो सभी धर्मों का सम्मान (आदर) भी करते हैं।
ऐसे ही एक दोस्ती की मिसाल हमें देखने को मिली तहसील निघासन के गाँव झंडी के सय्यद काजिम हुसैन और कामता प्रसाद दीक्षित की जिन्होंने अपनी दोस्ती की मिसाल कायम कर दी है। दोनों मित्रो ने एक साथ में पढाई पूरी की थी और साथ  में ही नौकरी की और सबसे अच्छी बात इन दोस्तों के लिए यह रही कि दोनों  की नौकरी बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के रूप में ही लगी।
काजिम हुसैन सन्  1997 में नौकरी से रिटायर हुए और कामता प्रसाद दीक्षित 1998 में रिटायर हुए। दोनों मित्र जब रिटायर हुए तो काजिम हुसैन हज करने चले गये वहाँ से आने के बाद ये हाजी हो गये और कामता प्रसाद दीक्षित माँ काली के भक्ति में लीन हो गये और गेरआ वस्त्र धारण कर बाबा हो गये और माँ काली की पूजा अर्चना करने लगे जिससे उन्हें सब बाबा जी कहने लगे तो दूसरे  को हाजी जी कहने लगे ।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई की कहावत को सच कर दिखाने वाले दोनों दोस्त सभी जाति व धर्म के लोगों को पूरा सम्मान देते हैं आज तक किसी ने उन्हें एक दूसरे के प्रति बैरागी देखा कभी कभी तो दोनों के लिए दोस्ती ही सर्व मान्य हो जाती है  और सभी के साथ कदम से कदम मिलकर चलते हैं और सभी की हर संभव मदद में भी हमेशा आगे रहते हैं । जिससे गाँव के सभी लोग उनके इस काम की सराहना करते है। गृहस्थ जीवन में रहकर भी यह दोनों साथी सामाजिक कार्यो में भी भाग लेते रहते है और आज भी उनकी दोस्ती लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है ।
pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

13 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

13 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

17 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

17 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

18 hours ago