Categories: Crime

साईं प्रसाद व SEBI द्वारा प्रतिबंधित चिटफंड कंपनीज के निवेशकों के धन वापसी हेतु मोटरसाइकिल रैली व प्रदर्शन

आज दिनांक 17-10-2016 सांय 4 बजे से एक प्रेसवार्ता नीलकंठ होटल भगवान टॉकीज आगरा में आयोजित की गयी ! संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस सिकरवार ने बताया कि संगठन को भली भांति ज्ञात है कि आज देश का हर दूसरा व्यक्ति (लगभग 60 करोड़ जनता) सरकार द्वारा कथित चिटफंड कंपनीज में जमा धन वापिस न मिलने के कारण बहुत परेशान है ! जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई का एक हिस्सा जो कि बड़ी उम्मीद से लड़की की शादी एवं बच्चों की पढ़ाई, लिखाई आदि के लिये जमा किया था वह आज उन्हें नहीं मिल पा रहा है ! चूंकि शासन ने कंपनीज का पैसा, संपत्ति सीज कर एवं कंपनी मालिकों को बंद कर रखा है
शासन और प्रशासन की कम रुचि के कारण धन वापसी की प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है. अत: संगठन ने मानव हित के लिये शासन से साईं प्रसाद व SEBI द्वारा प्रतिबंधित चिटफंड कंपनीज का पैसा अति शीघ्र दिलाने हेतु द्रढ़ संकल्प लिया है एवं निवेशकों का पैसा वापसी हेतु संगठन ने संपूर्ण भारत में लगभग प्रत्येक राज्य में प्रत्येक जिलों एवं प्रत्येक तहसीलों में एक साथ एक ही दिन सभी श्रीमान जिलाधिकारी, महोदय, क्षेत्रीय सांसद, मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देने हेतु मोटर साइकिल रैली व प्रदर्शन का आयोजन 20 अक्टूबर 2016 को किया है ! आगरा में यह रैली एकलव्य स्टेडियम से प्रात: 10:30 बजे से जिलाधिकारी रामसकल गुर्जर व सांसद रामशंकर कठेरिया को ज्ञापन देकर समाप्त की जायेगी. चूंकि यह रैली कानून के दायरे में शांतिपूर्ण तरीके से एवं पूर्ण अनुशासन के साथ निकाली जायेगी जिसके माध्यम से हमारा संगठन शासन एवं प्रशासन को यह बता सके कि देश की लगभग आधी से ज्यादा जनता इस समस्या से कितनी पीड़ित है और ये आवाज देश के प्रधान मंत्री तक पहुंच जाये, जिससे निवेशकों का धन अतिशीघ्र वापस मिल सके ! अत: संगठन प्रत्येक कंपनी के निवेशकों से अपील करता है कि इस मोटर साइकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रैली को सफल बनायें एवं आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि निवेशकों के धन वापसी के लिये इस संगठन की आवाज को अपने समाचार पत्र / न्यूज चैनल के माध्यम से सरकार तक पहुंचायें जिससे गरीब निवेशक का धन अतिशीघ्र वापस मिल सके. इसके लिये यह संगठन, समस्त निवेशक व अभिकर्ता आपके अति आभारी रहेंगे.इस प्रेसवार्ता में जिसमें संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार गोयल, राष्ट्रीय महासचिव एस एस सिकरवार व अन्य संस्था के सदस्य व पदाधिकारी जिनमें संतोष कुमार गोले, युधिष्ठिर शाह सिसोदिया, रनवीर चाहर, पवन खंडेलवाल, प्रहलाद सिंह, रामवीर सिंह, विजय शंकर, उत्तम चंद, महाराज सिंह, कप्तान सिंह, दलवीर सिंह, भोला, नेत्रपाल सिंह, जी के दुबे, राम कुमार कटियार, पुष्पेंद्र सिंह छोंकर, रीना सिकरवार, आदि उपस्थित रहे
pnn24.in

Recent Posts

एआईएमआईएम के प्रतिनिधियों ने दिया नरसिम्हानन्द के खिलाफ कमिश्नर को ज्ञापन, बोले ओवैसी ‘नरसिम्हानन्द की ज़मानत खारिज हो’

शफी उस्मानी वाराणसी: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आह्वाहन पर आज वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं…

5 hours ago

हिजबुल्लाह प्रमुख नसरुल्लाह के याद में हुआ शिया जामा मस्जिद में जलसा, बोले मौलाना जफ़र-उल-हुसैनी ‘नसरुल्लाह आतंकी नही बल्कि शहीद है’

माही अंसारी वाराणसी: मरकज़ी शिया जामा मस्जिद, दारानगर में दफ़्तर इमामे जुमा, बनारस का आह्वाहन…

5 hours ago

काशी विद्यापीठ: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस, मची खलबली

अनुपम राज वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार…

5 hours ago