प्रदीप चौधरी
निचलौल – नगर पंचायत निचलौल में कुछ समय पुर्व ईद के पावन पर्व पर कुछ अराजक तत्वों ने नगर की कौमी एकता व् आपसी सामंजस बिगाड़ने का भरपूर प्रयास किया जिसे नगर के दोनों समुदायो के लोगो ने अपने गंभीरता व् एकता का परिचय देते हुए सब कुछ ठीक कर दिखाया तो वही दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान में चल रहे आपसी मनमुटाव के विषम परिष्ठिति में नगर के कोर्ट वार्ड के मुस्लिम समुदाय के युवाओ ने कौमी एकता व् राष्ट्र प्रेम का अद्भुत मिसाल पेस करते हुए हाश्मी कमेटी निचलौल के ताजिया दारो ने मक्का मदीना के रूप का ताजिया निर्माण कर ताजिये के आगे भारत माता का दो तिरंगा लगा भारत माता की जय के नारो के साथ जलूस निकाला जो नगर व् क्षेत्र में चर्चा का व् एकता का विषय बना हुआ है.
तथा नगर के सभी लोगो ने व् शासन प्रशासन भी युवाओ के इस ऐतिहासिक निर्णय व् सोच की सराहना कर रहे है. हाश्मी कमेटी के सदस्य शैयद हाश्मी सुल्तान हाश्मी मुन्ना असलम नासरुद्दीन (गुड्डू) जौवाद सलीम से वार्ता करने पर बताये की हम सब के घर के सामने माँ दुर्गा के डोल में शामिल कुछ लोगो ने आ कर पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाये तो हम सब के दिमाग में आया की क्यों न हम सब मिल कर इनके दिमाग में बसे गलत फहमी को दूर करने के लिए भारत का प्यारा तिरंगा लगा जयकारो के साथ ऐ साबित कर दिखाये की हम सबसे पहले भारतीय है बाद में कोई जात और हम सब मिल कर भारत का तिरंगा लगा ताजिया निकालने का निर्णय लिया । जिसे देख सभी नगर वासी युवाओ का प्रशंसा करने से नहीं थके। एक बार फिर इन युवको ने कौमी एकता का भरपूर परिचय दिया और समाज के व धर्म के ठेकेदारों को तमाचा जड़ते हुए अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण बन गये है।