Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सड़क दुर्घटना में  महिला समेत सात घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही थी।

जानकारी के अनुसार महरूआ थानान्तर्गत अतरौरा निवासी प्रवेश (32) पुत्र रामशंकर पड़ोसी विश्वजीत (46) पुत्र रामआसरे को बाइक से लेकर किसी काम से जिला मुख्यालय आ रहा था। अकबरपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर आनंद बाजार के निकट सामने से आ रही आटो से सीधी टक्कर हो गयी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी सड़क दुर्घटना में बसखारी थानान्तर्गत किछौछा निवासी रिक्शा चालक मोहम्मद ताज (30) पुत्र अली बाबू बसखारी बाजार निवासी शबाना खातून (30) पत्नी मोहम्मद सुहेल को रिक्शे से लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा था। घर के निकट ही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने रिक्शे में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सीएचसी बसखारी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां शबाना खातून की हालत गंभीर बनी हुई थी। अन्य सड़क दुर्घटना में मालीपुर थानान्तर्गत हरिपुर निवासी मंतराम (55) पुत्र राममूरत, भीटी थानान्तर्गत सुगौटी निवासी अभिषेक (16) पुत्र झुरई व टाण्डा थानान्तर्गत छज्जापुर निवासी जयराम (50) पुत्र स्व0 नवरंग घायल हो गये।

जाम के आगोश में समाया रहा जिला मुख्यालय, आने वाले दिनों में गहरायेगी और समस्या

अम्बेडकरनगर। सोमवार को पूरा जिला मुख्यालय पुनः जाम की आगोश में समाया रहा। दिनभर जाम लगने से लोग कच्छप गति से चलने के लिए मजबूर रहे। यातायात पुलिस केवल डंडा ही पीटती नजर आयी। घंटो जाम में फंस जाने के कारण राहगीरो को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि अभी यह हाल तो चीनी मिल के चालू होने के बाद क्या हाल होगा।
जिला मुख्यालय पर आये दिन लग रहे भयंकर जाम से हर आदमी परेशान हो उठा है। सुबह से शुरू हुआ जाम देर शाम तक जस का तस बना रहता है। जिला मुख्यालय पर बाईपास न होने से लोग घंटो जाम में फंसकर जूझ रहते है। सोमवार को भी पूरा दिन जिला मुख्यालय पर जाम लगा रहा। जाम का आलम यह था कि पांच मिनट का सफर लोग घंटो में पूरा कर रहे थे। कहने को तो एक तरफ यातायात माह मनाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक किये जाने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन उसका असर जिला मुख्यालय पर देखने को नहीं मिल रहा है। बस स्टेशन से लेकर तमसा मार्ग व पुरानी तहसील से लेकर शहजादपुर तक दिनभर गाड़ियो की लम्बी लाइने लगी रही। यातायात पुलिस कर्मी केवल डंडा पीटते ही नजर आ रहे थे। इस विषय में जब यातायात प्रभारी सुधांशु वर्मा से पूछा गया तो उन्होने बताया कि स्टाप की भारी कमी के चलते कुछ दिक्कते हो रही है। उसके बावजूद भी हम लोग लगातार जाम न लगे इसके लिए प्रयासरत रहते है। उन्होने बताया कि वर्तमान में विभिन्न बैंको के आस पास लोग पैसा निकालने के लिए अपने गाड़ियो को बेतरतीब खड़ा कर दे रहे है जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

नहीं सुधर रही आलापुर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं, बाहर की दवा लिखने को मजबूर हैं चिकित्सक

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है एक तरफ डाक्टर जहां बाहरी दवा लिख कर काम चला रहे हैं वही अधीक्षक की मनमानी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में दोपहर दो बजे के बाद डाक्टर अक्सर नदारद रहत हैं यही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर का है जहां पर तैनात डॉक्टर कभी भी समय से सीएचसी नहीं पहुंचते हैं। अधीक्षक मुन्नीलाल निगम ने जहां अपना आशियाना जलालपुर बनाए रखा है जिसके चलते वह रोजाना 11 बजे के बाद ही अस्पताल पहुंचते हैं और तीन बजे के पहले ही जलालपुर के लिए रवाना हो जाते है। साहब की मनमानी के चलते मातहत भी कभी समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं जिसके चलते दूरदराज से आए मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है चहोड़ा घाट निवासी मंजूर अहमद ने बताया कि आज जब वह दवा लेने अस्पताल पहुंचा तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने अधिकांश दवा बाहर के मेडिकल स्टोर से लिखी जिसके चलते उसे बाहर से दवा लेनी पड़ा। आखिर सवाल यह उठता है कि आखिरकार सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य पर आने वाली दवाओं का वितरण मरीजों के बीच क्यों नहीं किया जाता इस बाबत सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके फोन से संपर्क नहीं हो सका।

बदहाल हैं आलापुर क्षेत्र की सड़के

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र की अधिकांश सड़के बदहाल हो चुकी हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को गड्ढायुक्त सड़कों पर आवागमन करने को विवश होना पड़ रहा है। बता दे कि तहसील क्षेत्र के मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग को जोड़ने वाली सड़के रामनगर चैक से अशरफाबाद वाया बिड़हरघाट हुसेनपुर खुर्द बाजार से सुतहरपारा वाया माडरमऊ हुसेनपुर खुर्द से रतुआपार रामनगर चैक से महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली को जोड़ने वाली रामनगर नेवरी मार्ग रामनगर बाजार से लाडिलापुर बाजार तक पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है लाडिलापुर बाजार निवासी राजितराम मौर्य, दिनेश सिंह, मोहम्मद जावेद ने बताया कि इस बार क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक से भी शिकायत की गई लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकता है ऐसे में हम सभी ग्रामवासी अबकी बार ऐसे जनप्रतिनिधियो से हिसाब लेगे। क्षेत्रवासियों ने सभी गड्ढा युक्त सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

सपा सरकार ने किया प्रदेश का चैमुखी विकास: बलिराम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। सूबे की समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रदेश का चैमुखी विकास किया है प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर आज यह सिद्ध कर दिया है कि प्रदेश के विकास के लिए वह सदैव तत्पर है सपा सरकार में जहां गरीबों के लिए समाजवादी पेंशन योजना है वहीं मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना के द्वारा उनकी प्रतिभाओं का विकास किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार अपने कार्यों के बूते आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी। उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम ने इंदईपुर बाजार में सपा नेता एवं सयुस अध्यक्ष रमेश यादव उर्फ पुजारी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। बलिराम ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के मुकाबले कोई भी दल नहीं टिक पाएगा क्योंकि सपा ने अपने सभी चुनावी वादों को पूरा कर प्रदेश के विकास का एक नया मार्ग स्थापित किया है। उक्त मौके पर ब्लॉक प्रमुख संगीता देवी, वरिष्ठ सपा नेता रियाज अहमद सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट, प्रदुम्मन यादव उर्फ बब्लू, दिनेश कुमार यादव, संजय, सूर्यदेव, अजय पांडेय, वेद प्रकाश, संजीव, विश्वनाथ, जयपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पुखरायां रेल हादसे में जिले के पांच लोगों की मौत, पलई कल्यानपुर व अहलादे में शोक की लहर

अम्बेडकरनगर। पुखरायां मंे हुए रेल हादसे में जिले के पांच लोगों की मौत से शोक लहर फैल गयी है। पलई कल्यानपुर निवासी फतेह बहादुर व सोनू तथा उसकी पत्नी मालती अहलादे निवासी शकुंतला व उनके पौत्र विनय की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पलई कल्यानपुर व अहलादे ने शोक व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है। रेल हादसे के बाद शकंुतला व विनय का नाम लापता लोगों की सूची में शामिल था। शकुंतला इंदौर से अपने पोते के साथ अकबरपुर के लिए टेªन में बैठी थी। उनके साथ उनकी पुत्री व दामाद भी थे। सभी एसटू कोच में सवार थे। हादसे के बाद उनकी पुत्री व दामाद तो बच गये लेकिन शकुंतला व विनय का पता नहीं चल पा रहा था। रात में दोनों की पहचान हुई। शकुंतला अपनी पौत्री की शादी मंे शामिल होने के लिए पुत्री, दामाद व नाती के साथ इंदौर से आ रही थी। दोनों की मौत की खबर जैसे ही घर पर पहुंची, शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी। परिजनों के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को गांव लाया जा रहा है जहां पर दोनों का अंतिम संस्कार किया जायेगा। एक साथ परिवार के दो सदस्यों की हुई मौत से हरिओम पाठक के परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। यहीं हाल पलई कल्यानपुर निवासी फतेह बहादुर व सोनू के परिवार का भी है। दोनों की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर घायलो व मृतको के बारे में जानकारी देने के लिए रेल कर्मचारी पूरी मुश्तैदी से काम कर रहे है।

न्यायालय के आदेश पर दुराचार का मुकदमा दर्ज

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुराचार के प्रयास में दो अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। प्रकरण थाना जलालपुर के मरहरा पकड़ी गांव का है। उक्त गांव की एक नाबालिग बालिका (14) गत 16 अक्टूबर की शाम को शौच के लिए खेत में गयी थी पहले से घात लगाकर खेत में बैठे रमेश पुत्र रामदरश निवासी मरहरा पकड़ी एवं राजदेव पुत्र रघुबर ने पकड़ लिया। दुराचार करने के प्रयास कर रहे थे कि बालिका के शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गये जिससे बालिका को छोड़कर फरार हो गये। लड़की के पिता ने जलालपुर थाने में तहरीर दे दी है परंतु पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया जिसके खिलाफ पिता ने न्यायालय का दरवाजा खट खटाया। न्यायालय ने जलालपुर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जिसके क्रम में जलालपुर पुलिस ने रमेश पुत्र रामदरश, राजदेव पुत्र रघुबर निवासी मरहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आकाशवाणी ने आयोजित भटौली में चैपाल, किसानो को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां


अम्बेडकरनगर। सोमवार को विकास खंड टाण्डा के भटौली गांव में आकाशवाणी फैजाबाद द्वारा किसान चैपाल का आयोजन किया। आकाशवाणी फैजाबाद से कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र प्रसाद द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इससे किसान चैपाल में ग्राम भटौली के 100 से अधिक कृषक एवं कृषक महिलाओं की उपस्थिति रही। ग्राम प्रधान डा0 दिनेश कुमार मिश्रा ने ग्राम में हो रही विकास के कार्यों के विषय में बताया। इस गांवमें कुल 110 घर है तथा सभी में शौचालय उपलब्ध है। गांव में एक प्राथमिक, एक जूनियर एवं एक इंटरमीडिएट विद्यालय है। गांव में बालिकाओं एवं बालको में पढ़ाई के प्रति जागरूकता है। गांव पकड़ी रोड पर स्थित है। सम्पूर्ण गांव में रास्ते एवं नालियां पक्की है। यह गांव लोहिया समग्र गांव के रूप में वर्ष 2016-17 में चयनित है। इस गांव मंे अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है। अल्पसंख्यक की संख्या दूसरे स्थान पर है। सामान्य जाति सबसे कम है। गांव में सोलर लाइट लगी है। आकाशवाणी फैजाबाद के उद्घोषक पी रामप्रकाश पांडेय ने ग्रामीण महिलाओं व कृषको से बात चीत की। पशुपालन, मुर्गी पालन, सब्जी व केले की खेती के विषय में कृषक रामाशीष वर्मा व अन्य कृषको से बात चीत की। कृषि विज्ञान केन्द्र, पाती के कार्यक्रम समन्वयक डा0 रविप्रकाश मौर्य, डा0 विजय कुमार उद्यान वैज्ञानिक, डा0 विद्यासागर पशुपालन वैज्ञानिक से भी वार्ता की रिकार्डिंग की गयी। किसान चैपाल में कृषको व कृषको महिलाओं द्वारा खेती व देश प्रेम से ही संबंधित लोक गीत गाये गये। यह कार्यक्रम किसान चैपाल किसान वाणी कार्यक्रम में आकाशवाणी फैजाबाद से 101.9 मेगाहाट एक-एक पर सायं सवा छः बजे से सवा सात बजे तक 27 नवम्बर दिन रविवार को प्रसारित किया जायेगा। ग्रामीण महिलाओं द्वारा लोक गीत जगत चला जाय, जग में कोई न रहैया, जाग-जाग हो नंनदिया महलिया आइल चोर सुनाया। अंत में डा0 रविप्रकाश मौर्य ने कृषको एवं कृषक महिलाअें के प्रश्नो का उत्तर दिया। जिले के कृषक भाई इस कार्यक्रम को सुने।

प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने दिया धरना

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के टाण्डा और बसखारी ब्लाक का संयुक्त धरना टाण्डा कोतवाली परिसर के सामने हुआ। ग्रामीणों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रधानों ने जोरदार हुंकार भरी। टाण्डा एवं बसखारी विकास खंडो के सैकड़ो प्रधानों ने भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ उपस्थित हो कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम सब की मुख्य समस्या पात्र गृहस्थी की बनी सूची में फर्जी दर्ज नामों के हटाने और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने का है। जो सूची आई है उसमें तमाम गड़बड़ी है जिसके कारण कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर खुली बैठक में हुए संशोधनो की फीडिंग नहीं हो पा रही है। गांवो में इधर लगभग 11 माह से मनरेगा का कार्य बंद है जाब कार्ड धारक मजदूर बेकार है। उन्हे नोट बंदी होने से शहर में भी काम नहीं मिलरहा है। धरना पर प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम यह धरना शांति पूर्वक दे रहे है यदि समस्या का समाधान न हुआ तो हम सारा सरकारी काम काज ठप कर देंगे। धरने पर टाण्डा ब्लाक अध्यक्ष सियाराम वर्मा, बसखारी ब्लाक अध्यक्ष रमेश यादव, ककरही प्रधान सतगुरू प्रसाद, चांदपुर प्रधान जंगबहादुर, आसोपुर प्रधान विक्रांत राव, खासपुर प्रधानपति लालजी वर्मा, रायपुर प्रधान रामजी यादव आदि उपस्थित रहे।

भारतीय संविधान बचाओ सम्मेलन 25 को

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। देश की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जमीअत उलमा के तत्वावधान में आगामी 25 नवम्बर दिन शुक्रवार को रात्रि आठ बजे से कौमी इंटर कालेज टाण्डा में राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय संविधान बचाओं सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में दिया है। नगर के मदरसा कंजुलउलूम में जमीअत उलमा के तत्वावधान में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त सम्मेलन में हजरत मौलाना सै0 अरशद मदनी साहब अध्यक्ष, मौलाना सै0 अरशद रशीदी साहब अध्यक्ष, जमीअत उलमा उत्तर-प्रदेश व पीर तरीकत हजरत मौलाना फखरूद्दीन अशरफ सज्जादानशीन आस्ताने आलिया किछौछा, शरीफ हजरत मौलाना जाफर रजा जौहरी साहब, बाबा हरदयाल शास्त्री शनि मंदिर शनि धाम अयोध्या, फादर डेमी इंगोमिस प्रेस पृष्ठ गिरिजा, जनबा फादर लिव इंचार्ज गिरिजा इलाहाबाद एवं ज्ञानी महेन्द्र सिंह हेड ग्रंथी गुरूद्वारा गुरूनानकपुरा फैजाबाद अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रेसवार्ता में हजरत मौलाना सेराज हाशमी, मुप्ती मुहवुर्रहमान साहब, मौलाना मुखलिस रहमान, मौलाना अदील अहमद, मौलाना एहतेसामुलहक, मौलाना रेहान यादव, मौलाना तुफेल अख्तर साहब, अदील अहमद साहब उपस्थित रहे।

फाइनल में वाराणसी ने गढ़वाल को पछाड़ा

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित एचडब्ल्यू जान मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 39 गोरखा टेªनिंग सेंटर वाराणसी ने गढ़वाल राइफलस को एक-शून्य के गोल से हरा दिया। फाइनल मैच इन्ही दोनो टीमो के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरिओम पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत पांडेय एरिया मैनेजर मैशी मौजूद रहे। 13 नवम्बर से 21 नवम्बर तक सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता मंे देश के विभिन्न हिस्सो से टीमो ने भाग लिया। विजेता व उपविजेता टीम को मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विशेष पुरस्कार में वेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार 39 जीटीसी के बृजेश सिंह, वेस्ट डिफेंसर का पुरस्कार गढ़वाल के नवी भंडारी को, वेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार जीटीसी के सागर सांई तथा मैन आफ द टूर्नामंेट का खिताब जीटीसी के ही पूर्वा सेरपा को दिया गया। केयर प्ले ट्राफी गढ़वाल को प्रदान किया गया। इस दौरान संरक्षक पवन पांडेय, अरशद खान, नाजिम, घनश्याम गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, गिरिजा शंकर सिंह, मंशूर खान, संजय पांडेय, अनुराग उपाध्याय, पिन्कू यादव आदि मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

2 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago