Categories: Crime

संतकबीर नगर की प्रमुख खबरे रण विजय सिंह और दीपक कुमार के संग

धनघटा महुली थाना के मुखलीसपुर पुलिस चौकी पर बच्चो ने शहीदों के नाम दीप जलाया

दीपावली पर बच्चो ने शहीदों के नाम का दीपक जलाकर सीमा पर शहीद हुवे जवानों को श्रधांजलि प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम कक्षा दसवी की छात्रा नैन्सी, सौम्या, विजय यादव और मुलायम सिंह यादव ने आयोजित किया. बच्चो ने कहा कि सीमा पर जो लोग हमारी दीपावली सुरक्षित रखने के लिए सीने पर गोली खाते है तो हमारा भी उनके लिए कुछ फर्ज बनता है। यह आयोजन वीर सैनिको को समर्पित है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मुखलिसपुर मिथिलेश मिश्रा शम्भू नाथ रावत रंगेश आदि लोग बच्चो के उत्साहवर्धन उपस्थित थे।


आग से तबाह हुआ लाखो का माल

सन्त कबीर नगर. अज्ञात कारणों से नवीन सब्जी मंडी के यार्ड में लगी आग यार्ड में रखे कैरेट फल जलकर हुए राख, चार दुकानदारो का 15 लाख से अधिक रूपये का सामान् जलकर हुआ राख, ब्यापरियो में रोष मंडी परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही से लगी आग,कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर ब्यापार मंडल करेगा आंदोलन, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नवीन मंडी का मामला.


गन्ना तोड़ा किसी और ने पिटाई हुई किसी और की

भोतहॉ गॉव के निवासी बुद्धिराम पुत्र वंशराज के दो नाती धीरज व नीरज जिनकी उम्र लगभग 7-8 वर्ष गॉव के ही बुटेली उम्र 8 के साथ खेत में शौच के लिये गये थे गॉव के ही रामचरन पुत्र रम्मल केवट  के खेत मे बुटेली ने गन्ना तोड़ लिया जिस पर उक्त रामचरन ने नीरज व धीरज को बुरी तरह से पीटा लोगो के मना करने के बाद किसी तरह से बच्चों को छोड़ा, वही इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है. मामले को एस ओ ईश्वर प्रधान  धनघटा सज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी पौली को कार्यवाही के लिए भेज दिया

हरा पेड़ काटकर रास्ता बना रहे है.

बरण्डा गॉव के रहने वाले गंगई ने शिकायत दर्ज करवाया है कि उसके हिस्से की जमीन जिस पर उसने पेड़ पौधा लगा रखा था को गाव के निवासी कुछ लोग पेड़ काट कर ले गए और अब उस ज़मींन पर रास्ता बना रहे है. शिकायत पर थानाध्यक्ष धनघटा ने पीड़ित पक्ष को जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago