Categories: Crime

ग्रामीणों ने खुद पटवाया रास्ता-फ़र्ज़ी पट्टे के आधार पर कब्जे का प्रयास विफल

अंबेडकरनगर। अनंत कुशवाहा।
जिला मुख्यालय के मोहसिनपुर गांव में एक रास्ते के निर्माण में नगर पालिका प्रशासन नकारा साबित हुआ है।टेंडर दिए जाने के बावजूदठेकेदार कार्य करने के बजाय दोनो पक्ष को लड़ाने में लगा रहा।अंततः स्थानीय लोगो ने स्वयं रास्ते को जेसीबी लगाकर साफ करवा दिया।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर होने के बावजूद इस गाँव के दर्जन भर लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नही उपलब्ध हो सका था। स्थानीय लोगो ने इस सम्बन्ध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र सौंपा था। इसी मांग के अनुसार रास्ते के निर्माण के लिए निविदा की गयी।जैसे ही निर्माण शुरू हुआ,एक व्यक्ति द्वारा अपना तथा कथित पट्टा दिखाकर बंजर जमीन पर कब्जे का प्रयास शुरू कर दिया गया। मजे की बात यह कि 1965 के दिखाये जा रहे इस पट्टे का राजस्व अभिलेखों में कन्हीं कोई जिक्र नही है।सवाल यह भी है की आखिर इतने पुराने पट्टे पर अब तक ख़ारिज दाखिल क्यों नही कराया गया अथवा उस जमीन पर कब्जा क्यों नहीं किया गया। जाहिर है कि अब जमीन की कीमत को समझ इस पर अवैध कब्जे का असफल प्रयास किया गया। फ़िलहाल नगर पालिका के असहयोगात्मक रवैये के कारण ग्रामीणों को रास्ते के निर्माण के लिए खुद ही आगे आना पड़ा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago