Categories: Crime

बफादारो के नेता जी सच्चे साथी – अनवर

इमरान सागर
तिलहर/शाहजहाॅपुरः-नगर सपा कार्यालय पर बिधान सभा प्रत्याशी ने बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं से सपा मुखिया के जन्म दिन पर पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचने की अपील की। नगर के बिरियागंज स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सपा के तिलहर बिधान सभा प्रत्याशी अनबर अली ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को बताया कि 22 नवम्वर को सपा मुखिया मा0 मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन मनाया जायेगा।

उन्होने दस मौके पर कहा कि हमारे नेता मुलायम सिंह यादव बहुत ही साधारण परिवार से निकल कर इस मन्जिल तक पहुंचे हैं, इस लिये उनसे ज्यादा अच्छी तरह से आम आदमी की परेशानी और कोई नही समझ सकता। साथ ही उन्होने कहा कि नेता जी एक बात जो उन्हे सबसे अलग करती है वह यह कि नेता जी अपने पुराने बफादार साथियों का साथ कभी किसी हालत में नही छोड़ते हैं। उन्होने कार्यकर्ताओं को चेताते हुये कहा कि पिछले बिधान सभा चुनाव में हुई गल्तियो से सबक लेकर इस वार हम आमजन के बीच जायेगे और उन्हे प्रदेश सरकार की उपलब्धियो से अवगत करायेगे। श्री अली ने केन्द्र सरकार पर हमलाबर होते हुये कहा कि मोदी सरकार ने अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही किया है सिबाय बरगलाने के। जैसे कि मौजूदा समय में एक हजार और पाचं सौ रूपये के नोट बन्द कर देश में अफरा तफरी के माहौल को जन्म दे दिया है जिसके चलते लोग सुबह होते ही बैंको और ए0टी0एमो की लाईनो में लगने को मजबूर हो गये हैं। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपनी भूल को सुधारते हुये नरेन्द्र मोदी को केन्द्र की सत्ता से बाहर खदेड़ देगी और हमारे नेताजी देश के प्रधान मंत्री के पद पर आसीन होगे। छात्र सभ के जिला महा सचिव सौरभ गुप्ता रवि ने उपस्थित जन को सवोंदित करते हुये कहा कि जन प्रिय समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन 22 नवम्वर को सभी लोग जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे और जन्म दिन समारोह में सम्मिलित हो। बैठक में झब्बू सिंह यादव साजिद खा, विश्वनाथ सिंह यादव, राम भरोसे सिंह, कदीर मंसूरी, सौरथ सिंह गांधी, फुरकान खा, नरवीर सिंह, अनिरूध सिंह यादव, फैजान अली, डा0 अनीस अन्सारी,तनवीर खा, हाजी आरिफ हुसैन पप्पू, लड्डन अन्सारी, के0पी0 सिंह,मश्कूर खा आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago