Categories: Crime

संत शिरोमणि श्री श्री 1008 दुर्वासकी मौत।

यशपाल सिंह 

महामण्डलेश्वर श्री मौनी बाबा श्री रामलाल दास जी महाराज का आज नगर के हरवंशपुर  मुहल्ला स्थित रमा हास्पिटल के पास महा प्रयाण हो गया। वे विगत दो माह से अस्वस्थ चल रहे थे। आज उनके गहजी स्थित आश्रम पर दोपहर में तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गयी, जहाँ से उन्हें चिकित्सा हेतु आजमगढ़ लाया गया, किन्तु हास्पिटल पहुंचने के पूर्व ही प्राणान्त हो गया।
लगभग 105 वर्ष की आयु के श्री महाराज जी जनपद के शाहपुर कादीपुर बेलवाई के निकट में स्व. रामयश चौबे के छठें पुत्र थे। बाल्यावस्था में ही उनके अन्दर वैराग्य भाव आ गया तथा गहजी स्थित सिद्ध संत भुवाल दास से वह दीक्षा प्राप्त किये। उन्होंने चौदह वर्ष तक अनवरत मौन रहकर तथा घोर तपस्या कर देश के कोने-कोने में ख्याति प्राप्त की । वर्तमान में दुर्वासा, अयोध्या, गहजी, मनरा, भेड़िया, कल्होरा सहित दर्जनों स्थान पर उनका आश्रम है। उनके निधन का समाचार मिलते ही जनपद भर में शोक की लहर दौड़ गयी तथा अंतिम दर्शन हेतु शिष्यों का तांता लगा रहा। उनके धार्मिक पत्रिका सनातन धर्म वाणी के सम्पादक पं. सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, शत्रुघ्न सिंह, अभिषेक जायसवाल दीनू , कृष्ण कुमार सिंह, पं. सुभाष शास्त्री, संजय पाण्डेय, हाकिम बाबा, सीता राम दास,डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, शंकर गिरी, संदीप उपाध्याय, विनय खरवार, नागेन्द्र कुमार, जगदीश यादव, मनोज त्रिपाठी, रमाशंकर पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, धनश्याम पटेल इत्यादि लोग उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किये। दाह संस्कार बुधवार 11 बजे दिन में दुर्वाशा में होगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago