Categories: Crime

अलग अलग सड़क दुर्घटना ने उजाड़ी दो माँ की गोद

प्रमोद कुमार दुबे/हरिशंकर सोनी
आज दोपहर लगभग दो बजे कादीपुर के गल्ला मंडी से जा रहे ट्रैक्टर ने एक बच्चे का हँसता खेलता जीवन दो मिनट में समाप्त कर दिया और उसकी माँ की गोद से उसके बच्चे को छीन लिया। खनन माफियाओ के अवैध रूप से संचालित हो रहे  टैक्टर से किशोर की जान चली गयी और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। अगर समय रहते इनके उपर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की गयी होती तो शायद आज  किशोर को अपनी जान ना गवानी पड़ती। मृतक बच्चे का नाम आर्यन उर्फ माही उम्र 13 साल की टैक्टर से कुचलने से मौत के बाद पुरे घर मे पसरा सन्नाटा. परिवार वालो का कहना है कि आये दिन टैक्टर से दुर्घटनाये होती रहती है। और ट्रैक्टर बिना नंबर का है। टैक्टर का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली लायी गयी ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिला और उनका कहना है कि ये सब प्रशासन की लापरवाही हादसा हुआ है।
कूरेभार कूरेभार थाना अन्तरगत हलियापुर रोड पर ट्रक  व् बाइक के टक्कर में एक युवक की  जान चली गयी।हलियापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने कूरेभार की तरफ से जा रहे युवक विपिन अग्रहरि पुत्र त्रिजुगी नारायन उम्र 30 वर्ष  निवासी फूलपुर थाना कूरेभार जिला सुल्तानपुर पर गन्ने से ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक चढ़ गयी ,जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस  चौकी प्रभारी नीसुतोमर ने बताया ट्रक पुलिस के कब्जे में है।  ड्राईवर फरार हो गया । युवक की बाइक का  नंबर है UP44V-2166 तथा ट्रक  नंबर -U P 44टी-ओ545 ।मौत की खबर जैसे ही घर पंहुचा लोगो में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago