Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है सांकेतिक बसखारी चौराहे पर लगा है यह बोर्ड

चैराहे पर लगा जर्जर बोर्ड

बसखारी, अम्बेडकरनगर। किसी अनहोनी घटना को तो दावत नही दे रहा है बसखारी चैराहे पर लगा दूरी बताने वाला सांकेतिक बोर्ड। बसखारी चैराहे पर स्थित जलालपुर से टांडा को जाने वाले राजमार्ग पर दूरी बताने वाले लगे सांकेतिक बोर्ड की हालत काफी जर्जर हो चुकी है करीब 25 से 30 फुट ऊंचे इस सांकेतिक बोर्ड का नीचे का हिस्सा काफी जर्जर हो चुका है। जो नीचे एक मोटे लोहे के राड के सहारे टिका हुआ है। यह सांकेतिक बोर्ड बसखारी चैराहे पर टांडा जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
जहां दुकानदारों से लेकर आम लोगों की हमेशा भीड़ भाड़ रहती है और इस रास्ते से नेताओं अधिकारियों का भी आना जाना हमेशा रहता है। लेकिन इसको ठीक करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा जर्जर हो चुके इस सांकेतिक बोर्ड को ठीक कराने की मांग कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस बोर्ड को ठीक नहीं कराया जा सका है। यदि संकेतिक बोर्ड को जल्द ही ठीक नहीं कराया गया तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना इस जर्जर हो चुके संकेतिक बोर्ड के एका एक गिरने से हो सकती है। व्यापार मंडल बसखारी के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, बसपा के युवा नेता शरद यादव, नितिन वर्मा, सागर मौर्या, विकास मोदनवाल, पवन कुमार, हरिओम गुप्ता, मनोज कुमार, अजयकुमार, राहुल आदि स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही संकेतिक बोर्ड को ठीक कराने की मांग की है।

कोटेदार संघ की बैठक शनिवार को

अम्बेडकरनगर। कोटेदार संघ टाण्डा ने तहसील क्षेत्र के ईनामीपुर गॉव में स्थित बाग में शनिवार को सुबह 10 बजे जिले के सभी कोटेदारो की बैठक बुलाई गई है। जिसमे कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक मे मौजूद रहेगें। कोटेदार संघ टाण्डा के तहसील अध्यक्ष शोभाराम बर्मा ने बताया कि मार्च 2015 तक का भाड़ा दिलाए जाने, खाद्यान्न उठाये जाने के दौरान हो रही घटतौली रोके जाने, कोटेदारो का सत्यापन एकल किए जाने, धारा 3ध्7 समाप्त किये जाने सहित कोटेदारो को 25 हजार रुपये बेतन दिए जाने की माँग कोटेदार करते आ रहे है। किन्तु मॉगे अभी तक पूरी नही की गई। बताया कि शनिवार को बैठक में आगे की रणनीति संघ के जिलाध्यक्ष की मौजुदगी में तैयार की जायेगी।

19 दिसम्बर को आयोजित होगा जश्ने रहमतुललिल आलमीन

अम्बेडकरनगर। मुसलमानो के आखरी नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सअव के जन्मदिन के अवसर पर अंजुमन अकबरिया रजि0 की तरफ से बडा इमामबारगाह मीरानपुर अकबरपुर मे 19 दिसम्बर की रात्रि मे आठ बजे महफिल का आयोजन किया जाऐगा।
महफिल की तैयारिया शुरू कर दी गई है इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए अंजुमन सचिव रेहान जैदी ने बताया कि महफिल मे आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद अब्बास साहस, आली जनाब मौलाना शाहिद हुसैन साहब वा आली आली जनाब मौलाना मोहम्मद असगर शारिब साहब महफिल मे तकरीर फरमाऐगे महफिल मे स्थानीय शायरो के साथ-साथ बैरूनी शोराए केराम जनाब कैसर माहुली, जनाब जुल्फेकार जलालपुरी, जनाब फेजा जौनपुरी, जनाब चंदन फैजाबादी, जनाब रिजवान जलालपुरी, जनाब हसन वास्ती, जनाब हैदर जौनपुरी, जनाब मुनव्वर जलालपुरी, जनाब जफर जौनपुरी वा जनाब इरशाद लोरपुरी महफिल मे शिरकत फरमाऐगे वा महफिल का संचालन जनाब जुहेर किन्तूरी करेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अंजुमन सदर गालिब अब्बास पप्पू, कमर अकबरपुरी, मेंहदी रजा, हसन अब्बास अरबी, रजा अनवर, कल्बे आबिद पप्पू, सरताज अली राजा, दानिश अली वा अंजुमन के सदस्य लगे हुए है।

अटेवा पेशन बचाव मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,

मृत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ के मुआवजे की मांग

अम्बेडकरनगर। सात दिसम्बर को लखनऊ में विधान भवन पर अटेवा पेंशन बचाव मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन की बहाली मांग कर रहे शिक्षकों/कर्मचारियों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में सैकड़ो शिक्षक घायल हो गये तथा एक शिक्षक की मृत्यु हो गयी। सरकार के इस बर्बरता पूर्ण कृत्य के विरोध में समस्त शिक्षक/कर्मचारी संगठनों ने धरना देकर कड़े शब्दों में इसकी निंदा की तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। संगठनों ने सरकार से यह मांग की कि घटना में शहीद हुए शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि तथा परिवार के आश्रित सदस्य को नौकरी प्रदान की जाये।
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सभी शिक्षक/कर्मचारी संगठनों ने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली यथा शीघ्र की जाये। पुरानी पेंशन शिक्षक/कर्मचारियों का अधिकार है, भारत के तीन राज्य पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केरल में यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है तो उत्तर-प्रदेश में यह क्यो नहीं लागू हो सकती। यदि एक दिन के सांसद विधायक को पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है तो 40 वर्षों तक अपने विभागों में सेवा प्रदान करने  वाले शिक्षकों/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं? पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली वह राशि जिसके द्वारा बुढापे में सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकते है। सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी छीन लिया। अपनी इसी बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे शिक्षक/कर्मचारियों पर पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज कर दिया। इसी में एक शिक्षक की मृत्यु हो गयी। सरकार का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय तानाशाही भरा है। हमारी मांग को सरकार ने यदि नहीं माना तो सभी शिक्षक/कर्मचारी संगठन पूरे प्रदेश में जोरदार आंदोलन करेंगे। सरकार को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। धरने में राकेश रमन प्रदेश संगठन मंत्री, संजय उपाध्याय मंडला अध्यक्ष फैजाबाद मंडल, प्रेमचन्द्र, कमाल अहमद, धर्मेन्द्र यादव, विनोद कुमार, अनूप शुक्ल, मनोज यादव, उदय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र यादव, त्रिभुवन नाथ राणा इस धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के राजाराम वर्मा अध्यक्ष, अरूण सिंह अध्यक्ष, सूर्यभान सिंह तथा रामभवन शुक्ल ने भाग लिया।

वरिष्ठ पत्रकार के पिता के निधन पर शोक

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर प्रेस क्लब की आपात बैठक शुक्रवार को रामनगर में अध्यक्ष प्रदीप पांडेय की अध्यक्षता एवं महामंत्री बृजेश सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में फैजाबाद के वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवस्थी के पिता कवि एवं साहित्यकार रामप्रकाश अवस्थी (लालजी) के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत रामप्रकाश अवस्थी (लालजी) मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार थे। उनके निधन की खबर मिलते ही सभी स्तब्ध रह गए। अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि कवि एवं साहित्यकार रामप्रकाश अवस्थी (लालजी) के निधन से हुई रिक्तता की भरपाई हो पाना मुश्किल है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दयाराम सिंह, कान्तराज यादव, ओंकार नाथ मिश्र, डा0 अखिलेश त्रिपाठी, दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी, दुष्यंत यादव, शैलेंद्र मिश्र, कुलदीप सिंह, अखिलेश जायसवाल, मनोज यादव, आलोक यादव, डा0 एसएन त्रिपाठी, अजय सिंह, अखिलानंद सिंह, गणेश कन्नौजिया, जेपी सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटनाओं में छः घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टाण्डा थानान्तर्गत ब्राहिमपुर निवासी सिन्कू (22) पुत्र संतराम गुरूवार की शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय अचानक सामने आये। वृद्ध को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना मंे भीटी थानान्तर्गत सेनपुर निवासी हरिहर प्रसाद (35) पुत्र रामकेवल गुरूवार की देर शाम अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय महरूआ बाजार के निकट विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में टाण्डा थानान्तर्गत नैपुरा निवासी राजबाबू (22) पुत्र पुन्नवासी, उक्त थानान्तर्गत मीरानपुर निवासी रिजवान (22) पुत्र अली मोहम्मद, उक्त थानान्तर्गत पियारेपुर निवासी इम्तियाज अहमद (25) पुत्र अब्दुल अहमद, उक्त थानान्तर्गत मीरानपुर निवासी अरबाज (18) पुत्र इरशाद गुरूवार की देर शाम कही जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

शो-पीस बने है एटीएम, परेशान हो रहे लोग

अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के 37वें दिन भी लोगों का सहारा बने एटीएम मशीन विफल साबित होते दिख रहे है। एटीएम मशीन के सहारे लोगों को भटकने के लिए विवश होना पड़ रहा है। लोग दिनभर एटीएम मशीनों का चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हे राहत नहीं मिल सकी। शुक्रवार को नोट निकालने के लिए एटीएम बूथो पर सुबह से ही लोगों की लम्बी कतार लग गयी। महज कुछ ही एटीएम मशीनों में नोट होने के कारण वहां दिनभर लोगों की लम्बी कतार देखी गयी। तमाम एटीएम मशीनों के शटर बंद पड़े देखे गये। आम जनमानस को हो रही नोट बंदी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के द्वारा 500 व 1000 रूपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के 37वें दिन भी व्यवस्था बेपटरी रही। जिले के ग्रामीणांचलों में भी कैश की समस्या के कारण लोगों को दिनभर परेशानियों से जूझना पड़ा। महज कुछ ही एटीएम मशीन के सहारे लोग लम्बी कतार मंे खड़े होकर पैसे लेने के लिए बेचैन हो रहे है। कतार में खड़े हुए अधिकांश लोगों को निराश होकर वापस भी लौटना पड़ रहा है। कारण साफ है कि इक्का दुक्का एटीएम मशीनों मंे पैसा होने के कारण लोगों की लम्बी कतारे लग जाती है। कुछ ही घंटो बाद वे एटीएम मशीन भी जवाब दे देते है।

कांग्रेस का भ्रमण कार्यक्रम जारी

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कांग्रेसी एससी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में दलित बस्तियों में भ्रमण का कार्यक्रम जारी है। जिसमें लोगों को कांग्रेस की नीतियों रीतियों से अवगत कराया जा रहा है। कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ दलितों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए कार्यक्रम चला रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सत्यार्थी अपने समर्थकों राधेश्याम चैहान मोहम्मद दानिश निरजू राम रमाशंकर उपाध्याय सरिता यादव रीता पाठक रामबूझ गौतम जियाऊ राम समेत कई अन्य नेताओं ने अमोला बुजुर्ग अहरौली गोविंद साहब सतरही रामकोला के दलित बस्तियों में भ्रमण कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों रीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया।

किसानों का शोषण नहीं होने देगी भाकियू

अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ है और किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न व शोषण नहीं होने दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया है कि सभी किसानों को जिनकी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 233 में दी जा रही है। उनकी जमीनों, मकानों, पेड़ो, नलकूपों आदि का सही मुआवजा दिया जायेगा। कोई वादा खिलाफी नहीं होगी और जबरदस्ती सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया जायेगा। जिलाध्यक्ष लल्लू वर्मा ने बताया कि यदि प्रशासन व निर्माण संस्था इकाई द्वारा जबरदस्ती कार्य किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन वृहद आंदोलन के लिए वाह्य होगी। आंदोलन में कुछ किसानों पर लगे मुकमदे की वापसी की बात चल रही है उसको वापस कराया जायेगा। जिलाध्यक्ष लल्लू वर्मा ने कहा कि किसान राजनैतिक दलों के बहकावे में न आवे और गुमराह न हो। अगर राजनैतिक दल ही ठीक होते तो भारतीय किसान यूनियन का जन्म न होता।

बैंको पर आयकर विभाग की नजर, नए साल में हो सकती है बड़ी कार्यवाही

जमाकर्ताओ की सुचना नही दे रहे बैंक

अम्बेडकरनगर। आयकर विभाग के निर्देशों को बैंक गम्भीरता से नही ले रहे हैं। कम से कम इस जिले के बैंको का तो यही हाल है। अब आयकर विभाग जल्द ही सभी बैंको को नोटिस जारी करने की तैयारी में है जिसमे बैंको में जमा भारी धनराशि का ब्यौरा माँगा जायेगा। ब्यौरा न देने वाले शाखा प्रबन्धको के प्रति भी आयकर विभाग की नजर टेढ़ी हो गयी है।
नोट बन्दी के बाद जिले के मात्र कुछ बैंको ने ही जमाकर्ताओं का आधा अधूरा ब्यौरा आयकर विभाग को सौंपा है। बैंको से अपेक्षित जानकारी न मिल पाने की दशा में विभाग अब बैंको पर ही नकेल कसने की तैयारी में है। सूत्रो की मानें तो नए साल के पहले सप्ताह में आयकर विभाग जिले में एक साथ बड़ी कार्यवाही कर सकता है। इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए विभागीय कसरत भी शुरू हो गयी है। आयकर विभाग के निशाने पर निजी बैंक भी है जो जमा कर्ताओ का विवरण नहीं पहुंचा रहे हैं। यही नही, इन बैंको में खुले गोपनीय खातों पर भी कभी भी गाज गिर सकती है। विभागीय सूत्रो की माने तो नए साल के पहले दिन तो आयकर विभाग की कोई हलचल नही होगी लेकिन अगले दिन जिले के कई धन कुबेरों की नींद हराम हो सकती है। अपनी आय के स्रोत को छिपाने और बैंको में गोपनीय खाते में भारी भरकम धनराशि रखने वालो की गर्दन फंसना अब तय माना जा रहा है।

शनिवार को जिले की सीमा में पहुंचेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

बिड़हर घाट में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा जोरदार स्वागत

अम्बेडकरनगर। बलिया से चलकर संतकबीरनगर होकर भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा जिले में पहुंच रही है। सीमा पर जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा के नेतृत्व में पार्टी जन परिवर्तन यात्रा का स्वागत कर जिले में पूरे धूमधाम से प्रवेश करायेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा जिले की सीमा में विधानसभा आलापुर के बिड़हर घाट से प्रवेश करेगी। इसके बाद आलापुर, माडरमऊ, बाउलीचैक, रामनगर, मूसेपुर में जगह-जगह पार्टी जन तथा क्षेत्रीय जनता माता का स्वागत करेगी। कटोखर चैराहा हंसवर से परिवर्तन यात्रा विधानसभा क्षेत्र टाण्डा में प्रवेश करेगी जहां से टाण्डा विधानसभा के पार्टी जन परिवर्तन यात्रा का स्वागत कर आगे बढ़ायेंगे। इसके बाद यात्रा सिंहपुर, बसखारी, किछौछा, सरदारनगर होते हुए कर्बला कासिमपुर, जलालपुर, विधानसभा मंे प्रवेश करेगी। जमालपुर चैराहा, हजपुरा चैराहा, के बाद सैदापुर से परिवर्तन यात्रा अकबरपुर विधानसभा में प्रवेश कर जायेगी। पुलिस चैकी तिराहा शहजादपुर होते हुए शशांक होटल में यात्रा विश्राम करेगी। इसी कड़ी में अवध प्रांत के सह संयोजक राम सुंदर चैधरी, ने अकबरपुर के नारायण अतिथि गृह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए श्री चैधरी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश की जनता सपा, बसपा तथा केन्द्र मंे कांग्रेस की सरकार को काफी दिनों तक देखा है। विगत 30 महीनों के कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव गरीब, किसान, नौजवान तथा महिलाओं के उत्थान के लिए 70 से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ कर देश के विकास मंे चार चांद लगा दिये है, जिसका परिणाम है अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र भी मोदी के विकास माडल की प्रशंसा कर राष्ट्रपति का महत्वपूर्ण चुनाव जीत रहे है। डोनाल्ड टंªप इसके ज्वलंत उदाहरण है। इसलिए हम सब पार्टीजनों का यह नैतिक कर्तव्य है कि इस परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाये ताकि 2017 में भाजपा की स्वच्छ छवि वाली सरकार का गठन उत्तर-प्रदेश में हो सके। जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने यात्रा की तैयारियों पर प्रकाश डाला। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक अजय कुमार त्रिपाठी, सुरक्षा प्रमुख अमित पांडेय, मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर, पालक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अलका मिश्रा, जिला महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद सिंह, राजकरन निषाद, दुर्गाप्रसाद तिवारी, रमाशंकर सिंह, डा0 राजितराम त्रिपाठी, रामचन्द्र उपाध्याय, राजेश सिंह बब्लू, रामशब्द वर्मा, दशरथ यादव, घिसियावन मौर्या, संतोष सिंह बब्लू, विनोद सिंह, संगम पांडेय, रवि सिंह चैहान, वीरेन्द्र वर्मा, लालजी मिश्रा, वीएन चित्रांशी, रजनीश सिंह, रामप्रकाश यादव, प्रहलादवर्मा, रामउजागिर अग्रहरि, अवधेश पांडेय, महेन्द्र गौड़, गया प्रसाद वर्मा, आदर्श चैधरी, शशिभूषण तिवारी, अखंड ज्योति पांडेय, अरूण गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, अवैध निर्माण को ढहाया

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील अंतर्गत गुवांव गांव में तालाब की जमीन पर किये गये अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। अतिक्रमण कर निर्माण कराये गये पशुशाला, शौचालय रहायशी मकानात को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से गिरवा दिया। गुवांव गांव में गाटा संख्या 67 खतौनी में तालाब के खाते में दर्ज है। आरोप है कि इस तालाब भूमि पर अतिक्रमण करके गांव के रहने वाले राधेश्याम वर्मा, सालिकराम वर्मा, दयाराम वर्मा एवं गिरधारी वर्मा ने पशुशाला, शौचालय मकानात निर्माण कराके तथा सहन व पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया। हल्का लेखपाल की आख्या पर जमीदारी विनाश अधिनियम के तहत कार्यवाही कर तहसीलदार ने विपक्षियों को नोटिस जारी किया। मामला विचाराधीन रहा कि प्रदीप पटेल ने उच्च न्यायालय में शीघ्र निस्तारण हेतु रिट दायर किया। रिट में अदाल के आदेश पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार ने सभी अतिक्रमण कर्ताओं को वेदखल करने का आदेश दिया था, परंतु अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका। उप जिला मजिस्टेªट इंद्र भूषण वर्मा, क्षेत्राधिकारी कमल यादव, नायब तहसीलदार डा0 जर्नादन मौर्य, राजस्व निरीक्षक दूधनाथ भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से उक्त अवैध अतिक्रमण को गिरवा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल होने के कारण कोई विरोध नहीं हुआ। उप जिला मजिस्टे इंद्रभूषण वर्मा ने बताया कि तहसीलदार ने अतिक्रमण कर्ताओं को बेदखल करने का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय में प्रदीप पटेल ने रिट दायर किया था। अवमानना की कार्यवाही चल रही थी।

जेल निर्माण में करोडो की अनियमितता उजागर मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। जेल निर्माण में बड़े पैमाने पर बरती जा रही अनियमितता की पोल आखिरकार खुल ही गयी। शासन स्तर से हुयी जाँच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने पर तत्कालीन परियोजना प्रबन्धक समेत सम्बंधित फर्म के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अकबरपुर थाने में दर्ज मुकदमें की जानकारी देने में भी पुलिस ने काफी खेल किया।कोई भी उप निरीक्षक यह बताने को तैयार नही कि विवेचना कौन कर रहा है। जानकारी के अनुसार जेल निर्माण में अनियमितता की शिकायत शासन स्तर पर की गयी थी। इसकी जाँच उच्च स्तर पर होने के बाद निर्माण में पांच करोड़ से ज्यादा की अनियमितता सामने आई। इसके बाद निर्माण निगम की स्थानीय इकाई के प्रभारी दिलीप सिंह की तहरीर पर अकबरपुर थाने में परियोजना प्रबन्धक आई पी सिंह व् साई नाथ स्टेट्स के उपाध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।इसके पूर्व भी जेल निर्माण के दौरान कई चक्रों में जांच हो चुकी थी पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी विवेक ने इस अनियमितता की टीएसी जाँच के लिए शासन को पत्र लिखा था।

नेहरू युवा केन्द्र आयोजित करेगा भाषण प्रतियोगिता

अम्बेडकरनगर। युवाओं में देश भक्ति का भाव पैदा करने एवं उन्हे राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने की मंशा से नेहरू युवा केन्द्र आगामी 26 दिसम्बर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बीएन इंटर कालेज अकबरपुर में करने जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकास खंडो में स्थापित नेहरू युवा मंडलो/महिला मंडलो के सदस्य तथा विभिन्न इंटर कालेज एवं डिग्री कालेज के छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी प्रदान करते हुए केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 18-19 आयु वर्ग के ही युवा प्रतिभाग कर सकते है। उनमे से निर्णायक मंडल द्वारा घोषित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को क्रमश 5000, 2000 व 1000 रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री मिश्र ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को केन्द्र द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा, जो आधार कार्ड एंव जन्म प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर आगामी 22 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन प्रपत्र केन्द्र के विभिन्न विकास खंडो में कार्यरत एनवाईवी एवं अकबरपुर के संबंधित इंटर कालेज व डिग्री कालेज में उपलब्ध कराया गया है। श्री मिश्र ने युवाओं/छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वे उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारे एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहभागी बने।

कैश खत्म होते ही जवाब दे गया धैर्य भीड़ ने किया हंगामा

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में कैश खत्म होने से लाइन में लगे सैकड़ों लोगों का धैर्य जवाब दे गया और भीड़ में हंगामा करना शुरु कर दिया। बैंक पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आलापुर थानाध्यक्ष रामअवतार एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी समझाने बुझाने के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा टोकन वितरित किए जाने के उपरांत ही भीड़ वापस हो सकी। बता दें कि नोट बंदी की समस्या के चलते बैंकों पर बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है शुक्रवार को शाम को लगभग चार बजे जब भारतीय स्टेट बैंक शाखा आलापुर में कैश खत्म हो गया तो लाइन में लगे सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे आलापुर थाना रामअवतार ने लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया तथा शाखा प्रबंधक संजय अग्रवाल द्वारा टोकन वितरण किए जाने के उपरांत भीड़ बैंक से वापस हो सकी। इस बावत शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि कैश खत्म होने के चलते यह समस्या हो गई है कल कैश आने पर धन वितरित किया जाएगा।

टैक्टर मालिक ने चालक को हैरो में फंसाया पैर कटा

भीटी, अम्बेडकरनगर। टैक्टर मालिक से चालक द्वारा रूपया मांगना काफी महंगा पड़ गया। मालिक ने हैरो में फंसा कर युवक को खींच दिया जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया जबकि दूसरा टूट गया। गंभीर रूप से घायल चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा संेटर रेफर कर दिया गया। घटना थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद (33) सेनपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र शम्भू वर्मा का टैªक्टर चलाता था। गुरूवार की शाम जितेन्द्र किसी के खेत में खुद टैªक्टर लेकर गया था। हरिप्रसाद ने जितेन्द्र से रूपया मांगा लेकिन रूपया देने के बजाय जितेन्द्र ने हरिप्रसाद को हैरो में फंसा दिया जिससे हरिप्रसाद का एक पैर कट गया तथा दूसरा टूट गया। गंभीर रूप से घायल हरिप्रसाद को रात में ही जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हरिप्रसाद की पत्नी कमलेश कुमारी की तहरीर पर जितेन्द्र के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago