Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

चन्द्र प्रकाश ने बूथ अध्यक्षो के साथ की बैठक

अम्बेडकरनगर। सोमवार को बहलोलपुर सेक्टर मे भाजपा के बूथ अध्यक्षो के साथ बैठककर समीक्षा की गई। इस दौरान बूथ अध्यक्षो और सेक्टर संयोजक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता एवं चेयरमैन चन्द्र प्रकाश वर्मा ने बूथ समितियो के गठन को अतिआवश्यक बताते हुए शीघ्र अतिशीघ्र समिति के गठन पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होने परिवर्तन यात्रा मे कार्यकर्ताओं की जोरदार भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा मे जिले मे जनता की भागीदारी देखकर सभी विरोधी पार्टीयो के हौसेले पस्त हो जायेगे। चन्द्र प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नोट बंदी कर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का बीणा उठाया है। कुछ विपक्षी दल सरकार के इस फैसले से पूरी तरह से बौखला गये है। जनता इस बार विधानसभा चुनाव में ऐसे दलो को उनकी औकात बता देगी।

मेले में छात्रो ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध मेले में सोमवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मेले में महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज दुलहूपुर, पंडित रामलखन शुक्ल इंटर कॉलेज शुकुल बाजार, इंद्रजीत वर्मा कन्या इंटर कॉलेज रामनगर तथा मां शांति बालिका इंटर कॉलेज ढोलबजवां बाजार के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा प्रतिभा सम्शआरा, शिबू मिश्रा, फरहीन समा, आकृति पान्डेय, रितिका, महिमा, प्रतिमा समेत कई अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। वही छात्रा शिखा पांडेय ने महात्मा गोविंद साहब के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत कई अन्य नाटक भी प्रस्तुत किए गए, जिसकी मौजूद लोगों ने सराहना भी किया। इस मौके पर जयप्रकाश, आलोक सिंह, राकेश पाठक, प्रभाकर पांडे, संजय, मनोज पांडे, शोभा देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

कवि सम्मेलन 15 को

आलापुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में आगामी 15 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर को शाम पांच बजे से नौ बजे तक कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कई जनपदों से विख्यात कवि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है।

हत्या के मामले में तीन नामजद

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कहासुनी एवं मारपीट में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या के मामले दर्ज कर लिया है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।बता दें कि कल आलापुर थाना क्षेत्र के सरावा गांव में मामूली विवाद में वृद्ध महिला विमला देवी पत्नी स्वर्गीय आद्या प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने वृद्ध के पौत्र देवेन्द्र की तहरीर पर हीरावती कमला देवी आत्मा एवं छोटेलाल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा मे मामला पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष रामअवतार ने बताया कि मामले में नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बारावफात पर सजी मस्जिदें, हर तरफ जश्न का माहौल

महरूआ, अम्बेडकरनगर। मोहम्मद मुस्तफा अलैह के जन्मदिन के रूप में मनाये जाने वाला बारावफात पर्व पर जुलूसे मोहम्मदी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर मंे है। वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदो को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं जगह-जगह पर बाजार में रंग विरंगी झालरो से निकलने वाली रोशनी अलग समा बांध रही है। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र हर जगह बारावफात का जश्न देखा जा रहा है। महरूआ बाजार स्थित मस्जिद से 12 बडी से महरूआ चैराहे का भ्रमण करते हुए फिरोज अहमद, मोहम्मद समीम, इस्तागत मोहम्मद, इरशाद अहमद, गुलाम हुसैन, मुसई, रूखसेद, सालिक एवं प्रधान कोमल पांडेय फोर्स से कडी सुरक्षा में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर हजारो लोग उपस्थित रहे।

जहरीला पदार्थ खाने से तीनो की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। जहरीला पदार्थ खाने से तीन की हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थानान्तर्गत सैदापुर निवासी वंदना दूवे (28) पत्नी विष्णुशंकर दूवे सोमवार की सुबह अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण हालत गंभीर हो गयी। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं दूसरी घटना आलापुर थाना क्षेत्र के हथिनाराज निवासी प्रमोद (17) पुत्र स्व0 पृथ्वीराज सोमवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। अन्य घटना में इब्राहिमपुर थानान्तर्गत फरीदपुर निवासी सीमा (30) पत्नी हरीप्रसाद रविवार की देर शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने के चलते हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई।

साक्षात्कार संपन्न

अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष मंे विभिन्न पदो के आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी मोहिबुल्ला, उपजिलाधिकारी जलालपुर विवेक मिश्र, डा0 सालिक राम पासवान, डा0. यूसी यादव, डा0 गौहर अंसारी मौजूद रहे। साक्षात्कार के दौरान विभिन्न पदो के लिए कुल 667 आवेदकों ने आवेदन किया था लेकिन कुल 404 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। सोशल वर्कर आवेदन में 197 के सापेक्ष 109, आयुष फार्माशिस्ट में 94 के सापेक्ष 60, सीनेट्री अटेंडंेट 79 के सापेक्ष 48, फार्माशिस्ट एलोपैथिक में 98 के सापेक्ष 58 और हास्पिटल अटेडंेट में 199 के सापेक्ष 129 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया।

तो निजी बैंको में है जिले के धन कुवेरो के गोपनीय खाते, ऐसे खातों का व्यौरा आयकर व वित्त मंत्रालय के पास नहीं

गोपनीय रूप से निजी बैंक करते है ऐसे खातों का संचालन

जिले में भी इन बैंको के माध्यम से हुआ करोड़ो का खेल

मनीष मिश्र
अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी के बाद विभिन्न निजी बैंको द्वारा जिस प्रकार से कालेधन को सफेद करने का हथकंडा अपनाया गया उससे यह जिला भी अछूता नहीं है। जिले में स्थापित निजी बैंको में ऐसे कई खाते हैं जिनका कोई भी व्यौरा बंैक के बाहर अर्थात आयकर विभाग अथवा वित्त मंत्रालय तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे खातो के माध्यम से करोड़ो का लेन देन किया जाता है लेकिन वह सरकार की नजर में नहीं आ पा रहा है। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए निजी बैंक ऐसे खातो को खोलने के लिए धन कुवेरो को कुछ खास सहूलियत देते हैं जिनमें उनके खातों में लेन देन का विवरण गोपनीय रखना भी अहम रहता है। सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय के अलावां जिलंे में संचालित निजी बैंको में ऐसे सैकड़ो खाते है जिन पर न तो कोई पैन नंबर अपडेट होता है और न ही अन्य कोई विवरण। सूत्र बताते है कि ऐसे खाता धारको को बैंक द्वारा चेक बुक प्रदान कर दिया जाता है जिसके सहारे वे संबंधित बैंक की किसी भी शाखा से धनराशि आहरित कर लेते है। यह समस्त जानकारियां केवल संबंधित बैंक में ही सीमित रहती है। जानकारी के अनुसार नोट बंदी के बाद इन बैंको में स्थित खातों से बड़े पैमाने पर नोटों को बदलने का खेल खेला गया। इन बैंको में जिले के बड़े लोगों से लेकर सफेद पोशों व उद्योग पतियों के भी खाते हैं जिनमें भारी भरकम काला धन जमा होने की संभावना जतायी जा रही है। देश में जिस प्रकार से निजी बैंको का खेल सामने आ रहा है उसके परिप्रेक्ष्य में यदि इन बैंको की भी गहरायी से जांच की जाये तो बड़ा खुलासा हो सकता है। कालेधन को सफेद करने के लिए यह बैंक धन कुवेरो को पूरा संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

मंत्री ने गरीबों में बांटा कम्बल

भीटी, अम्बेडकरनगर। हाड़ कपाऊ ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ सफेद पोश भी लोगों की मदद के लिए सामने आ गये है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी के द्वारा भीटी तहसील परिसर में तीन सौ कम्बल गरीब व असहाय लोगों में वितरित किया गया। मंत्री ने बताया कि जल्द ही गरीबों में और कम्बलो का वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि ठंड से किसी की मौत न होने पाये। इसके लिए हर संभव उपाय किये जाये। इस मौके पर एसडीएम रमापति, तहसीलदार सुदामा वर्मा, पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार वर्मा व सपा के दिनेश सिंह, अवध राज यादव, दयाराम दूबे, उदय प्रताप सिंह व हरिकेश सिंह सहित तहसील के कानून-गो व लेखपाल उपस्थित रहे।

चोरो ने पार किया लाखो का माल

अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र मे सुरहुरपुर चैराहे पर स्थित लोहे व सोनार की आभूषण की दुकान मे अज्ञात चोरों ने छत का जीना काट लाखो का समान उठा ले गये। घटना बीती रात्रि 11/12 की है जब लोहे के दुकान मालिक राज बलि यादव पुत्र रामयज्ञ यादव निवासी मेद्नी पुर पवई आजमगढ़ ने दोपहर बाद गोदाम खोला तब जानकारी हुई वही आभूषण दुकानदार अमित सोनी पुत्र राधे श्याम निवासी मित्तू पुर आजमगढ़ ने दुकान खोला तो जानकारी हुई। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पूर्व लगभग तीन दुकानों का ताला तोड़ दुकान मे रक्खा समान अज्ञात चोर उड़ा ले गये थे। इसके बाद भी पुलिस की चिर निंद्रा नही टूटी।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago