Categories: Crime

आजमगढ़ को 53 बोलेरो व 07 इनोवा की मिली शासन से सौगात

यशपाल सिंह
आजमगढ़. पुलिस लाईन परिसर में डायल 100 यूपी (आधुनिक पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली) का शुभारम्भ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बलराम यादव (मंत्री माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0) व दुर्गा प्रसाद यादव (वन मंत्री उ0प्र0) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफिजुर रहमान के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने डायल-100 परियोजना के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि योजना के अन्र्तगत घटना से सम्बन्धित प्राप्त सुचना पर डायल-100 पुलिस टीम को शहर क्षेत्रों में 10 मिनट व ग्रामीण क्षेत्रों में 15-20 मिनट का रिस्पांस टाईम दिया गया है। डायल-100 परियोजना के अन्र्तगत जनपद आजमगढ़ को 53 बोलेरो व 07 इनोवा कुल 60 वाहन प्राप्त हुए है। प्रत्येक थानों पर 2-2 वाहन प्रदान किये गये है व मुबारकपुर, निजामाबाद, शहर कोतवाली, गम्भीरपुर व सरायमीर थानों को एक एक पीआरवी अतिरिक्त प्रदान की गयी है। किसी भी घटना के सन्दर्भ में डायल-100 नम्बर को फोन करने पर यह फोन लखनऊ स्थित कन्ट्रोल रूम को जाएगा जिसपर वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से घटनास्थल के नजदीक स्थित डायल-100 टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए भेजा जाएगा। डायल-100 पर फोन करने पर महिलाकर्मीयों द्वारा फोन सुना जाएगा जिससे परियोजना में दुव्र्यवहार की शिकायत नही मिलेगी। इस परियोजना को सफल बनाने में जनता के सहयोग की अपेक्षा है जिससे इस परियोजना को सफल बनाने में मदद मिल सके। अच्छा फिडबैक मिलने पर इसमें समय-समय पर सुधार भी किया जाएगा। इस योजना की शुरूआत महानगरोें में पूर्व से हो चुकी है जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता प्राप्त हो रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ धर्मवीर ने बताया कि इस परियोजना का शुभारम्भ आज उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में किया गया है। परियोजना हेतु जनपद आजमगढ़ को 53 बोलेरो व 07 इनोवा कुल 60 वाहन।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago