Categories: Crime

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा के साथ बलिया की प्रमुख ख़बरें

पुलिसिया दुर्व्यवहार के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित ने बैठे अनशन पर।

बलिया : पुलिसिया दुर्व्यवहार के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित युवा नेता सागर सिंह राहुल ने बलिया नगर के शहीद चौक पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। कार्यक्रम से पहले महात्मागांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सेनानी संगठन के साथ छात्र संगठन, उत्तर प्रदेश मदरसा संगठन, मजदूर संगठन, भारतीय एकता सद्भावना मिशन व विभिन्न राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सागर सिंह को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।

पैसे के विवाद को लेकर हुई मारपीट में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

बलिया : सहतवार पुलिस ने बलेऊर निवासी परमात्मा राकेश पुत्र रामाशंकर माली समेत 02 नफर के खिलाफ धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू कर दिया है। इन पर पैसे के लेन-देने को लेकर वादी से मारपीट करने व जान माल की धमकी देने के साथ ही जातिसूचनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। उधर, दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बलेऊर निवासी मीरा धोबी समेत 11 नफर के खिलाफ धारा 147, 323, 506 भादवि का अभियोग पंजीत किया है। एक राय होकर पैसे लेन-देन को लेकर मारपीट करने व जान माल की धमकी देने का आरोप है।

स्वेटर और टोपी पाकर बच्चों के खिले चेहरे।

बलिया : उच्च प्राथमिक विद्यालय माल्देपुर हनुमानगंज बलिया की प्रधानाध्यापिका मीरा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज की देखरेख में बच्चों को स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक श्याम नारायण राय ने किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पैसे को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल।

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी गांव में बुधवार को दो पक्षों में पैसों की लेन देन के चलते हुई मारपीट में एक पक्ष के एक वृद्घ सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को 108 ऐंबुलेंस द्वारा रसड़ा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचया, जहां इलाज के बाद पीड़ित ने चार लोगों के विरुद्घ रसड़ा कोतवाली में तहरीर दी।

आरबीआई के आदेश को बैकों ने रखा ताक पर, अधिकांश बैकों में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे।

बलिया : आरबीआई  ने सभी बैंकों को सीसी टीवी कैमरा लगाने का फरमान जारी किया था। लेकिन बांसडीह तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बैंकों में सीसी टीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। जिससे बैंकों में नोटबंदी का असर व होने वाली गड़बड़ियों का पता नहीं  चल सकेगा। जबकि निरीक्षण के दौरान पुलिस भी सीसी टीवी बैंक में नहीं होने का रिपोर्ट अपने अधिकारियों को देते रहते है। लेकिन इन सब बातों का कोई असर बैंक के अधिकारियों पर नहीं पङता है।

मारपीट के आरोप में पिता और पुत्र गिरफ्तार।

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में बीते 8 अक्टूबर को घर में घुसकर मारपीट के मामले में बुधवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक उभांव जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि फरसाटार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई थी इस मामले में आरोप था कि घर में घुसकर मां भाई और भाई की पत्नी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया था । सुरेंद्र मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने राधेश्याम मिश्र और उनके पुत्र सुभाष के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया था जिसमें घटना सही पाई गई और पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

12 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

12 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

12 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago