Categories: Crime

अंजनी राय/वेद प्रकाश शर्मा के साथ बलिया की खास खबरें

कोहरे की चादर में ढके भगवान भास्कर

सिकंदरपुर(बलिया). भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त ब्यस्त होने के  बावजूद इसके अब तक तहसील प्रशासन  द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ना ही कंबल का वितरण शुरू किया गया है जबकि जिलाधिकारी द्वारा 3 दिन पहले ही सार्वजनिक स्थानों व चट्टी चौराहों पर अलाव जलाने के लिए धन स्वीकृत कर दिया गया था बावजूद अब तक कहीं भी अलाव नहीं जलता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है। वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी कई विद्यालयों में सुबह 8:00 बजे से ही पढ़ाई चालू हो जा रही है जबकि जिलाधिकारी का सख्त आदेश था कि विद्यालय 10:00 बजे से 3:00 बजे शाम तक चलाए जाएंगे अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होगी तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी बावजूद कुछ विद्यालय सुबह 8:00 बजे से ही चलाए जा रहे है

जलवाए अलाव

(बलिया) कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कस्बा के बस स्टेशन चौराहा बाजार चौक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में अलाव जलाए गए। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले यह मेरा प्रयास हमेशा ही रहता है जल्द ही नगर पंचायत द्वारा कस्बा के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर गनेश प्रसाद वर्मा विजय जायसवाल दिलीप जायसवाल प्रेमप्रकाश मोदनवाल अत्ताउल्लाह खान नागेंद्र पांडे आदि मौजूद थे।

सुदिष्टबाबा के समाधि स्थल पर लगा धनुष यज्ञ  मेला

बैरिया। सुदिष्टबाबा के समाधि स्थल पर लगा धनुष यज्ञ  मेला में रविवार के दिन काफी तादाद में लोग पहुंचकर सामानों की खरीदारी की।मेले में सर्वाधिक बिक्री गरम कपड़े व बक्से की हुयी। मेला घूमने आए महिलाओं व  बच्चियों ने चाट. छोले व जिलेबी. रसगुल्ले का लुफ्त उठाया ।वही अन्य किसानों ने नर्सरी में विभिन्न तरह के पौधों की खरीदारी की ।ठंड के बावजूद भी अन्य दिनों से अधिक तादाद में मेला में चहल-पहल दिखा।मेला का खास बात यह रहा की मेला मे नोट बंदी का कोई असर नहीं रहा। लोगों ने अपने आवश्यकता अनुसार जमकर सामानों की खरीदारी की। और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा। झूलों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावे युवा पीढ़ी ने जमकर आनंद उठाएं। मेला प्रभारी व प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने घूम-घूमकर दुकानदारों व मेलार्थियों का हालचाल पूछा। कहां की दुकानदार हो या मेलार्थी उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए

संवाद पदयात्रा का समापन समारोह आज

बैरिया। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में विगत चार दिसंबर से चलनेवाला ग्राम संवाद पदयात्रा का समापन समारोह सोमबार को लक्ष्मण बाबा इंटर कालेज के होना तय है।इसके लिए जोड़दार ढंग से तैयारियां चल रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय ओमप्रकाश सिंह.मंत्री  सदाब फातिमा पूर्व सांसद रामकिसुन यादव.पूर्व मंत्री नारद राय सहित प्रदेश के कई कदावर नेताओ की उपस्थिति होने जा रही है।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आवजन्न भी किया गया है।जिसमे भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेस लाल यादव निरहुआ.अरबिन्द उर्फ़ कलुवा सहित फिल्म की नायिका व अन्य जाने माने कलाकारों द्वारा अपना जलवा बिखेरेंगे।रविवार को भी  सपा महासचिव ने करीब आधे दर्जन गांवो में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याओं को सुना।और उनके समस्याओं को निजात दिलाने का भरोसा दिया ।कहा कि ये कार्यक्रम समज्वादीपार्टी का है। सभी को आमंत्रित किया गया है।इस कार्यक्रम में एक साथ सभी नेताओं को एक मंच पर आना चाहिए।

संवाद पदयात्रा का समापन समारोह आज

बैरिया। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में विगत चार दिसंबर से चलनेवाला ग्राम संवाद पदयात्रा का समापन समारोह सोमबार को लक्ष्मण बाबा इंटर कालेज के होना तय है।इसके लिए जोड़दार ढंग से तैयारियां चल रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय ओमप्रकाश सिंह.मंत्री  सदाब फातिमा पूर्व सांसद रामकिसुन यादव.पूर्व मंत्री नारद राय सहित प्रदेश के कई कदावर नेताओ की उपस्थिति होने जा रही है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।जिसमे भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ.अरबिन्द उर्फ़ कलुवा सहित फिल्म की नायिका व अन्य जाने माने कलाकारों द्वारा अपना जलवा बिखेरेंगे।रविवार को भी  सपा महासचिव ने करीब आधे दर्जन गांवो में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याओं को सुना।और उनके समस्याओं को निजात दिलाने का भरोसा दिया ।कहा कि ये कार्यक्रम समाजवादी पार्टी का है।सभी को आमंत्रित किया गया है।इस कार्यक्रम में एक साथ सभी नेताओं को एक मंच पर आना चाहिए

पूरे हुए वादे – जे पी अंचल

बैरिया। विधानसभा में मैं अपने कार्यकाल में जो भी वादा किया था लगभग पूरा किया है।एक माह के अंदर बैरिया शहीद स्मारक सुरेमनपुर मार्ग सहित कई सड़क चमचमने लगेगी ।वही जर जर बिद्युत खंभे व तार पर भी बदल दिए जाएंगे उक्त बातें बैरिया बिधायक जय प्रकाश अंचल ने डाकबंगला में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा  प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व जो भी वादा किया था. लगभग सारे वादे को पूरा किया ।उन्हीं के तर्ज पर मैंने तो कोई वादा नहीं किया था फिर भी बैरिया विधानसभा में विकास की गति देने का काम किया है ।किसी के साथ भेदभाव नहीं किया हूं ।बैरिया शहीद स्मारक से सुरेमनपुर सड़क मार्ग का संस्तुति होने के बाद टेंडर हो चुका है। एक माह के अंदर चमचमाती हुई नजर आएगी। इसके अलावा और कोई सड़को को बनवाया  जाएगा। इसके अलावा जर जर बिद्युत खम्भे. तार. ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे ।अगर विधानसभा की मतदाता इस बार भी हमें मौका दिया तो अगले पाच वर्ष में विकास के लिए कोई काम नहीं बच जाएगा।टाउन एरिया के विकास के लिए धन की डिमांड  की गयी है।बहुत जल्द टाउन एरिया के विकास के लिए धन आवंटित हो जायेगा।जिससे टाउन एरिया से सम्बंधित सभी लाभ इस एरिया के लोगो को मिलना सुरु हो जायेगा।वही क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का 100 बेड का अस्पताल बनाने की कवायद लगभग पूरी हो चुकी है धन आवंटित होते ही कार्य सुरु हो जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगो को बेहतर चिकित्सा मिलनी सुरु हो जायेगी।और जिला मुख्यालय इलाज के लिए नही जाना होगा।वही एक प्रश्न के जबाब में बैरिया बिधायक ने कहा कि क्षेत्र में  पार्टी के बैनर तले हो रहे कार्य कर्म की की न तो हमे जानकारी है न ही हमें कोई सुचना मिली है।ऐसे में शामिल होने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago