Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार महरूआ थानान्तर्गत घनेपुर निवासी राहुल (19) पुत्र ओमप्रकाश मंगलवार की देर शाम मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। आनंदनगर चैराहे के पहले विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी सड़क दुर्घटना मंे अहिरौली थानान्तर्गत डड़वा निवासी मोहम्मद मेहताब खान (19) पुत्र मोहम्मद लतीफ कहीं से वापस घर आ रहा था। खेमापुर गांव के निकट अचानक सामने आये एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी। उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। तीसरी सड़क दुर्घटना मे अकबरपुर थानान्तर्गत शहजादपुर निवासी आलम (27) पुत्र सरदार अहमद मंगलवार की देर रात फौव्वारा तिराहे के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य घटना मंे सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थानान्तर्गत बाजार निवासी रामप्रकाश (42) पुत्र कृष्णा घायल हो गये।

तीसरे दिन भी जारी रहा साक्षात्कार

अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में विभिन्न पदो के लिए हो रहा साक्षात्कार बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। छः पदो के लिए कुल 181 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। साक्षात्कार मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहिबुल्ला के नेतृत्व में लिया जा रहा है। दंत चिकित्सक के दो पदो के सापेक्ष 136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साक्षात्कार मंे केवल 75 अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए। वहीं फीजियोथेरेपिस्ट के एक पद के सापेक्ष 11 आवेदन आये थे जिसमंे सात लोगों ने साक्षात्कार दिया। वहीं लैब टेक्निशियन के दो पदो के लिए 69 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 48 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एक्स-रे टेक्निशियन के एक पद की सापेक्ष 76 आवेदन आये थे जिसमें से 51 लोगों ने साक्षात्कार दिया। एक्स-रे टेक्निशियन के अभ्यर्थी साक्षात्कार लेने वाले अधिकारियों के साधारण प्रश्नांे का उत्तर भी ठीक से नहीं दे पा रहे थे। साक्षात्कार लेने वालों में उपजिलाधिकारी जलालपुर विवेक मिश्रा, डा0 सालिकराम पासवान, डा0 यूसी यादव, डा0 गौहर अंसारी मौजूद रहे।

टप्पेबाजो ने युवक के खाते से उड़ाए पचास हजार..

आलापुर, अम्बेडकरनगर। बैंक मैनेजर बताकर टप्पेबाजो ने युवक के खाते से 50000 गायब कर दिया। खाताधारक को इसकी जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल पर धन निर्गत होने का मैसेज आना प्रारंभ हुआ। पीड़ित युवक ने थानाध्यक्ष आलापुर को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के शिवतारा गांव निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद उमर के मोबाइल नम्बर 8601848532 पर 11 दिसंबर को दिन में लगभग सवा 11 बजे एक युवक ने 7808073654 से फोन किया तथा खुद को बैंक आफ बड़ौदा का कर्मचारी बताते हुए मोहम्मद इमरान से बैंक एटीएम व खाते संबंधी जानकारी पूछा। जिस पर मोहम्मद इमरान ने पूरी जानकारी उसे दे दिया। जानकारी देने के कुछ ही समय पश्चात युवक के खाते से कई चक्र मे लगभग 50000 ट्रांसफर हो गए। 11 दिसंबर को बैंक में अवकाश के चलते मोहम्मद इमरान काफी परेशान हुआ तथा बैंक हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपने खाते पर धननिकासी से रोक लगाया।मोहम्मद इमरान ने थानाध्यक्ष आलापुर को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। थानाध्यक्ष रामअवतार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

टप्पेबाजों से रहे सावधान गोपनीय, जानकारियां कभी ना साझा करें …

आलापुर। सभी खाता धारक ध्यान रखें कि बैंक आपसे कभी आपकी व्यक्तिगत खाते की जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे में यदि कोई बैंक अधिकारी बनकर या लॉटरी की बात बताकर आप को गुमराह करने का प्रयास करता है तो उससे सावधान रहें क्योंकि यह कोई बैंक अधिकारी नहीं बल्कि टप्पेबाज होते हैं जो आपके खाते संबंधी जानकारी प्राप्त करके आपके खाते से धन ट्रांसफर कर लेते हैं। ऐसे में यदि आपके पास इस प्रकार से कोई भी फोन आए तो निकटवर्ती थाने में इसकी सूचना दें।

छात्रों मे बर्तन वितरित

आलापुर, अम्बेडकरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज में छात्रों को वर्तन वितरित किया गया। समारोह पूर्वक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या इसरावती देवी ने छात्र-छात्राओं को थाली व गिलास वितरित किया। इस मौके पर शिक्षिका सुमन पान्डेय, गोदावरी देवी, रामअवतार यादव, राजमणि, दुष्यन्त, धीरेंद्र वर्मा, मीना देवी, श्रवण कुमार, बृजेष, देवेंद्र वर्मा सहित कईं अन्य लोग मौजूद रहे।

लोहिया आवास आवंटन में आखिरकार तीन पाये गये अपात्र, वीडिओ निलम्बित, तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

मामला टाण्डा विकास खंड के रूद्रपुर भगाही का

अम्बेडकरनगर। विकास खंड टाण्डा अंतर्गत रूद्रपुर भगाही ग्राम पंचायत के नौ लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित किये गये लोहिया आवास की पात्रता की जांच में तीन लोग आवंटी अपात्र पाये गये है। इस मामले में जहां संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया है वहीं पात्रता का सत्यापन करने वाले तत्कालीन तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रभारी सीडीओ/जिला विकास अधिकारी एमपी मिश्रा ने इस कार्यवाही की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि आवंटन के बाद पात्रता को लेकर उठे सवाल पर परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार ने जांच की थी। जांच में तीन आवंटियो को अपात्र पाये जाने पर उनके खातों से धन के आहरण पर रोक लगा दी गयी थी। पीडी द्वारा की गयी इस कार्यवाही को लेकर काफी विवाद उठा था। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक को एक साथ गांव में जांच के लिए भेजा था। जांच में श्रीमती नैय्यर जहां पत्नी मोहम्मद शोएब, श्रीमती नैबुदा खातून पत्नी मशकूर अहमद तथा श्रीमती नीरज पत्नी शिवशंकर को अपात्र पाया गया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि तीनों के पास पक्का मकान है। इसलिए उन्हे अपात्र घोषित किया गया है। पात्रता की जांच करने वाले तत्काल तीनों अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

भाजपा की मंडल स्तर की बैठक सम्पन्न

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की मडंल स्तर की बैठक रामनगर के सेक्टर कौडाही के मजरे गोबिन्द साहब बुकिया मे आयोजित की गयी। इसमें बूथ अध्यक्षों ने भी भाग लिया। मण्डल अध्यक्ष आनान्द जयसवाल के नेतृत्व मे बूथ अध्यक्षो को बूथो की मजबूती करने पर बल देने को कहा गया। आगामी 17 दिसम्बर को जिले में पहुंच रही परिवर्तन यात्रा का स्वागत रामनगर बाजार मे किये जाने की योजना पर विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि परिवर्तन यात्रा के समापन पर 20 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य जिला मुख्यलाय पर विशाल सभा को सम्बोधित करेगे। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में जुटने वाली भीड़ ऐतिहासिक होगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। बैठक में तिलकधारी निषाद, सुरेश निषाद, रामनयन विश्वकर्मा, रामकेश गौड, अनिल सोनी, पारस सिंह, फूलचन्द पाण्डेय, कौसल निषाद, उमेशचन्द मौर्य, अनिल दूबे, रंजीत यादव आदि लोग मैजूद रहे।

धूप खिलने से मेले में बढ़ी भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में बुधवार को धूप खिलने से श्रद्धालुओं की अच्छी खासी तादाद देखने को मिली जिससे दुकानदार भी काफी प्रसन्नचित नजर आए। मेले में खजले लाल गन्ने व गट्टे के अलावा लकडी के अन्य जरूरी सामानों की भी लोगों ने खूब खरीदारी किया। वही वेराइटी शो एवं रात्रि में चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी युवाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि माह भर तक चलने वाले पूर्वांचल के प्रसिद्ध मेले में बुधवार को श्रद्धालुओं की अच्छी खासी तादाद रही जिससे दुकानदारों को काफी राहत मिली। मेले में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत कई अन्य जनपदों से श्रद्धालु आ रहे हैं। बाहरी श्रद्धालुओं के अलावा ग्रामीण तबके के लोग भी मेले में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं जिससे मेला परिसर में काफी भीड़ दिख रही है। वही मेले की सुरक्षा व्यवस्था में मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम बिनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार सिंह, सीओ राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं।

संगोष्ठी व चुनाव 16 को

अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया कि वार्षिक शैक्षिक संगोष्ठी/वार्षिक चुनाव 16 दिसम्बर को स्थान बीएन इंटर कालेज अकबरपुर में प्रातः 10 बजे होगा। इसमें फैजाबाद मंडल अध्यक्ष अजय सिंह निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे। शैक्षिक संगोष्ठी/चुनाव हेतु एक दिन का विशेष अवकाश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्वीकृत है। उन्होने सभी शिक्षक बंधुओं से समय से उपस्थित होने की अपील की है।

बीएमपी व वामसेफ की बैठक सम्पन्न, संबंधित जातियो को एक जुट करने का अभियान

अम्बेडकरनगर। वामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा की बैठक राधा कृष्णन जूनियर हाईस्कूल मंे सम्पन्न हुई। बैठक वामसेफ सोशल नेटवर्किंग के तहत पिछड़ो अतिपिछड़ो एवं अति अनुसूचित जातियों के कार्यक्रमो की तैयारी पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वामसेफ उत्तर-प्रदेश प्रभारी विकास चैधरी ने कहा कि वामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा हजारों साल से विभाजित पिछड़ी, अतिपिछड़ी एवं अनुसूचित जातियों को संगठन से जोड़कर समाज के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने हेतु एक जुट करने का अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत पिछड़ी एवं अतिपिछड़ी जातियों के साथ-साथ अनुसूचित एवं अतिपिछड़ी अनुसूचित जातियों के सम्मेलनों के आयोजन का दूसरा चरण पूरे उत्तर-प्रदेश में आगामी 16 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। उन्होने बताया कि पहले चरण में राजभर, निषाद, यादव, प्रजापति, पाल, बघेल, धनगर, मौर्य, शाक्य, शैनी, बाल्मीकि, पासी, कोरी, जाट, लोधी आदि जातियों के सम्मेलन कराये जा चुके है। इन सोशल नेटवर्किंग के कार्यक्रमों के दूसरे चरण में भी अनेक जातियों के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि इन सम्मेलनों का मकसद समाज में भाईचारा का निर्माण करके एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यको के हक अधिकारो के लिए संघर्ष करना है। उन्होने कार्यक्रमों की तैयारी हेतु निर्देश दिये। आगे सम्मेलनों में उन्होने बताया कि आगामी 16 दिसम्बर को जौनपुर में मौर्य/शाक्य/शैनी महासम्मेलन, 21 दिसम्बर को रायबरेली में पासी सम्मेलन, 22 दिसम्बर को मऊ में राजभर सम्मेलन, 19 दिसम्बर को झांसी में कोरी सम्मेलन, 23 दिसम्बर को बाराबंकी में कुर्मी सम्मेलन, दो जनवरी को लोनिया/चैहान महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता वामन मेश्राम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से वामसेफ प्रदेश सचिव अवधेश कुमार, जिलाध्यक्ष जनजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष गिरीश चन्द, जिला उपाध्यक्ष मनोज राजभर, यूपी बौद्ध, हरीराम, डा0 राजकुमार, एसएस राहुल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान की सास के निधन पर शोक, बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बसखारी, अम्बेडकरनगर। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता की माता, बसखारी ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा गुप्ता की सास, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलामहामंत्री विकास मोदनवाल की दादी कलावती पत्नी स्व0 नेबूलाल 81 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। खबर मिलते ही शुभचिन्तकों, राजनीतिकों एवं बुद्धजीवियों का आवास पर तांता लगा रहा। उनकी शव यात्रा में सैकड़ों संख्या में लोगों ने भाग लिया। उनका दाह संस्कार महादेवा घाट सरयू नदी के किनारे पर बड़े पुत्र रामकुमार गुप्ता ने मुखाग्नि देकर किया। इस मौके पर स्वामीनाथ यादव, संजू देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनायक वर्मा, विहिम जिलाअध्यक्ष रामसिंगार गौतम, पूर्व एमलसी विशाल वर्मा, रफत एजाज,लीलावती वर्मा, मनोज मिश्रा, ब्लाक प्रमुख बसन्तलाल कन्नौजिया,पूर्व प्रमुख विजय माथुर,श्याम बाबू, पूर्व भाजयुमो जिलाअध्यक्ष दिनेश पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य कपिलदेव वर्मा, जाकिर भाई, सन्तलाल निषाद, भाजपा युवा नेता शुभम् अग्रहरि, मनोज गुप्ता गुड्डू, अमरनाथ सिंह, पूर्व जिलाअध्यक्ष रामप्रकाश यादव, बसपा युवा नेता शरद यादव, नितिन वर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने ढाढंस बंधाया।

कवि सम्मेलन गुरूवार को

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के अहिरौली गोविंद साहब में लगे प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में विभिन्न जनपदों के प्रख्यात कवि शिरकत करेंगे इसके अलावा जिले के कई कवि भी शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कवि सम्मेलन शाम पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक महात्मा गोविंद साहब परिसर में आयोजित होगा।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

13 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

14 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago