Categories: Crime

ठंड ने ली एक और जान, जनपद में ठंड से मरने वालों की संख्या पहुंची पांच

अंजनी राय/ वेद प्रकाश शर्मा.
बलिया : ठंड का कहर व कोहरे का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस हाड़कंपाऊ  ठंड ने सोमवार को एक और जान ले ली। इस मौत के बाद ठंड से मरने वालों की संख्या अब पांच हो गयी है। ठंड से मंगलवार को लोग घरों में दुबके रहे। छोटे बच्चे व बुजुर्गों को इस मौसम में सर्वाधिक दिक्कत हो रही है। ठंड से खेती किसानी का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ठंड का प्रकोप हर जगह दिख रहा है। बहुत आवश्यक होने पर ही लोग घर से निकलना वाजिब समझ रहे हैं। मंगलवार को भी ठंड का स्तर बहुत ज्यादा था। कहने के लिए सरकारी अलाव भी जल रहे है, लेकिन वहां आग नसीब नहीं हो रही। उधर, ठंड से सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के अहरापर मौजा निवासी गंगा प्रसाद यादव (75) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यादव अपने गन्ने की पेराई कर रहे थे। इसी बीच उन्हें ठंड लग गयी, जिससे वे बेहोश हो गए। इलाज के लिए उन्हें चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के 10 बजे से स्कूल खुलने के आदेश के बाद भी सात बजे पहुंच जाती हैं स्कूली बसें।

बलिया : जनपद में ठंड के कारण विद्यालयों के खुलने का समय 10 बजे से करने के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी स्कूल भले ही 10 बजे खुल रहे है लेकिन इससे स्कूल के छात्रों को कोई लाभ दिखाई नही दे रहा है क्योंकि जनपद के अधिकांश विद्यालय अपने छात्रों को जिस वाहन से स्कूल लाते है, उसी एक वाहन को तीन या चार ट्रिप तक स्कूली बच्चों को लाते और ले जाते है। आलम यह है की जिस स्कूली बच्चों को 10 बजे स्कुल पहुंचना है उन्हें प्रथम ट्रिप ले जाने वाली बस सुबह 7 बजे ही आ जाती है, जिस कारण छात्रों एवम् उनके अभिभावकों को 5 बजे से ही तैयारी करनी पड़ती है। इस कड़ाके की ठंढ में 7 बजे बस या अन्य वाहन पकड़ने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन से स्कूल जाने वाले छात्रों के अभिभावको की मांग है की स्कूल के प्रबन्धतंत्र विद्यालय वाहन भी समय से भेजे। यदि ऐसा नही होता है तो जिलाधिकारी के निर्देश का पर्याप्त लाभ स्कूली बच्चों को नही मिल पायेगा।

कङाके की ठंड से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जनता में आक्रोश।

बलिया : रतसर में ठंड की मार से सभी बेहाल है लेकिन प्रशासन द्वारा कही भी अलाव की व्यवस्था नही की गई है। लोगों को आवागमन में घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से घने कोहरे की चादर तन जाने से दिनचर्या बूरी तरह प्रभावित है। स्थानीय लोगों ने तत्काल सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है ।
बलिया : बेरुवारबारी ब्लाक क्षेत्र में हाड़ कपाऊ ठंढ की वजह से चारो ओर लोगो का बुरा हाल है हप्तो से ठंढ की वजह से ब्लाक मुख्यालय से आने जाने वाले लोगो को जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी अलाव की व्यस्था नही की गयी है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

5 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

6 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

8 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

12 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

12 hours ago