ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए लखनपुर गांव का मान बढ़ाते हुए दीपम वर्मा पत्नी संदीप कुमार ने प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरू से ही प्रतिभा की धनी दीपक वर्मा ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा वंसराज बालिका इण्टर कालेज बरियावन तथा स्वागत एवं परास्नातक रमाबाई राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और प्रथम प्रयास में ही हिन्दी विषय से नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर राम उजागिर चैधरी, सेवाराम, शोभाराम पटेल, हरिश्चन्द्र, प्रेमचन्द्र, संदीप कुमार, राम मिलन त्यागी, विपिन कुमार आदि लोगों ने सफलता पर बधाई दी। वर्तमान में दीपक वर्मा कामता प्रसाद जनता इ0का0 में प्रवक्ता पद पर तैनात है।
इसके अतिरिक्त आलापुर तहसील क्षेत्र के मालपुर बसहिया गांव निवासी राममिलन ने समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है।राममिलन की प्रारंभिक शिक्षा लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कालेज हरिया नरियाव तथा स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई थी। राम मिलन के समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित होने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम जिला पंचायत सदस्य प्रदुमन यादव बबलू भीम लाल कनौजिया वेदप्रकाश हौसला दीपक यादव राजेश कुमार समेत कई अन्य लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।वही राममिलन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।