Categories: Crime

किसानों को गन्ना भुगतान न मिलने से छाया आक्रोश,दो दिन से अनशन पर बैठे ।

किसानों का साथ देने पहुँचे कई राजनीतिज्ञ

फारूख हुसैन/पलिया कलां (खीरी)
गन्ने के डिफर और नवीन सत्र का भुगतान का मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है ।हमेशा की तरह किसान चुप नहीं बैठे हैं इस बार उनका आक्रोश बढता ही जा रहा है ।हर साल उनका गन्ने का भुगतान देने में ढील होती है जिसके कारण वह भुखमरी की कगार पर आ पहुँचते हैं ।

परंतु इस बार उनको गन्ने का भुगतान न मिलने के कारण उनमें आक्रोश फूट पड़ा है और वह अब लगातार तीन दिन से गन्ना सोसायटी समिति  मे अनशन पर बैठे है और अब वह भूख हडताल पर भी बैठने की शासन प्रशासन को धमकी दे रहें  हैं  परंतु फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं  हो रही है ।जिसके कारण बहुत से राजनेताओं ने भी किसानों का सहयोग करने के लिए उनके साथ अनशन पर बैठे हुए हैं ।

आपको बताते चले कि पलिया गन्ना मिल बजाज हिंन्दूस्तान लिमिटेड हर साल  की तरह इस बार भी किसानों के गन्ने के भुगतान के लिए बजाज ने परेशान कर दिया है ।जिसके कारण किसानों में आक्रोश फूट पड़ा है उन्होंने इस बार अब तक दिये गये गन्ने के भुगतान न देने अपना गन्ना देने से भी साफ इन्कार कर दिया है और वह तीन दिनों से गन्ना सोसायटी समिति में  अनशन पर बैठे हुए हैं परंतु अभी तक प्रशासन ने भी उनकी कोई सुध  नहीं ली है यहाँ तक के  पलिया मिल मालिक बजाज ने भुगतान देने के बजाय  अपनी मिल में ताला भी लगवा दिया  हैं । जिसके कारण अब किसानों में कुछ ज्यादा ही आक्रोश उतपन्न हो गया है जिसके कारण वह अब शहर में  चक्का जाम और भूखहड़ताल पर भी बैठने की धमकी दे रहें हैं जिसके कारण अब किसानों का साथ देने बहुत से राजनीतिज्ञ भी अनशन पर बैठने के लिए पहुँच गये हैं ।जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्त,कांग्रेस प्रत्याशी बलराम गुप्ता, पलिया विधानसभा क्षेत्र के रोमी साहनी,युवा समाज सेवा समिति गौरव गुप्ता  भी उनका सहयोग देने पहुँच गये हैं ।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी,कोतवाल मनोज कुमार झां सहित बहुत से  पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago