Categories: Crime

मऊ – संदिग्ध हालात में युवक की मौत, मिला शव।

संजय कुमार
मऊ :मधुबन थाना क्षेत्र के महुई निवासी 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गांव के सीवान में उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
युवक के पिता ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के महुई निवासी 22 वर्षीय विनोद राजभर पुत्र जंगली राजभर शुक्रवार की रात घर पर सोया था। आधी रात के करीब मोबाइल पर फोन आने के बाद परिजनों को बिना बताए ही घर से निकल गया। सुबह गांव के सीवान में स्थित माताबारी की तरफ लोग शौच के लिए गए तो विनोद की लाश देखकर परिजनों को सूचना दिए। क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं होने और दोनों मोबाइल उसके पास से बरामद होने पर पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत घटना के रहस्य से पर्दा उठने की बात कर रही है। उधर मृत युवक के पिता ने गांव के ही युवक के मित्र पर शक जाहिर करते हुए अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काल डिटेल से खुलेगा राज घटना की जांच से उभर कर आए तथ्यों के मुताबिक मृतक के पास दो मोबाइल था। इन दोनों मोबाइल पर आधी रात के करीब दो नंबरों से फोन आया था। इसमें एक नंबर से दोनों मोबाइल पर काल आया था। इसके बाद युवक घर से निकल गया और सुबह उसका शव बरामद हुआ ऐसे में काल डिटेल आने पर घटना के रहस्य से पर्दा उठते देर नहीं लगेगी। अविलंब पर्दाफाश की मांग थाने पर पहुंचे बसपा विधायक उमेश चंद पांडेय ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रभारी निरीक्षक से घटना के पर्दाफाश और हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही।
वही भाजपा नेता भरत भैया ने कहा कि प्रदेश में बेतहाशा अपराध बढ़ रहे हैं। यह सरकार अपराधियों की पनाहगाह बन गई है। इस घटना का अविलंब पर्दाफाश नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago