संजय ठाकुर
मऊ : घोसी थाना अंतर्गत मझवारा मोड़ पर बुधवार की सुबह कस्बा खास के नागरिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जाम का कारण सपा युवा नेता द्वारा एक निर्दोष की पिटाई रही। मौके पर सीओ रवींद्र सिंह, कोतवाल राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी एवं लालसाहब सिंह पहुंचे। इनके आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त हुआ।
मझवारा मोड़ क्षेत्र में एक युवा सपा नेता की दुकान में तीन दिन पूर्व चोरी हो गई। पुलिस को सूचना देने के साथ ही दुकानदार भी तलाशने में लगा रहा। एक व्यक्ति पर शक होने पर उससे पूछताछ की गई उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया तो सहयोगी के तौर पर कस्बा खास निवासी किशोर राहुल सोनकर के भी शामिल होने की जानकारी दे दी। इस पर सपा नेता एवं सहयोगियों ने मंगलवार की शाम किशोर एवं उसके एक अन्य साथी को जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। उधर किशोर स्वयं को निर्दोष बताता रहा था। विधायक सुधाकर सिंह के हस्तक्षेप पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही बुधवार की सुबह आक्रोशित नागरिकों ने मझवारा मोड़ पर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तहरीर दिए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया