Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

मांगो को लेकर बीडीसी ने सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने कहा कि 14वां वित्त का पैसा पूर्व की भांति क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया जाये और मनरेगा का कार्य भी क्षेत्र पंचायत से कराया जाये।

उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों की भांति क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्य करने के लिए अलग से निधि आवंटित किया जाये और अपने निर्वाचन क्षेत्र में शौचालय बनवाने व गरीब लोगों को आवास आवंटित करने का अधिकार दिया जाये। इसके अलावां जल निगम के हैंड पाइप तथा गांव में उजाला हेतु प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायतो सदस्यो के माध्यम से 25 सौर लाइट लगवाये जाये। कोटेदारों का वितरण रजिस्टर प्रमाणित करने का अधिकार तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रतिमाह ग्राम प्रधानों की तरह पांच हजार रूपये मानदेय तथा यात्रा भत्ता दिया जाये। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत में बहुमत के आधार पर ब्लाक प्रमुख का चुनाव करते है। क्षेत्र पंचायत सदस्य जनता द्वारा चुनकर आते है। इसलिए जनता भी इन सदस्यों से गांव में विकास कराने हेतु अपेक्षा रखती है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विनोद कुमार, शशिकला, फूलचन्द्र, दामोदर दूवे, सीमा, जितेन्द्र टाईगर, सतीश कुमार, महेन्द्र प्रसाद, सुशीला देवी, पुष्पा देवी, सुभाष चन्द्र पासवान आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

18 को मनेगा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित योजनाओं, अल्पसंख्यको के रक्षोपाय व हित संरक्षण की जानकारी के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन मदरसा कादरिया हयातुल उलूम शहजादपुर अकबरपुर में समय प्रातः 11 बजे से किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरालाल यादव विधान परिषद सदस्य होंगे। उक्त के क्रम जनपद में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त मदरस/अनुदानित मदरसे/मदरसे में कार्यरत आधुनिकीकरण शिक्षक एवं अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सभी गणमान्य नागरिको से उक्त दिवस को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर उक्त के संबंध में अपना विचार प्रकट करने का आहवान किया गया है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने दी है।

27 तक जमा किये जा सकेंगे आवेदन पत्र

अम्बेडकरनगर। शैक्षिक सत्र 2016-17 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समूह एक, दो, तीन व चार पाठ्यक्रमो में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों हेतु संशोधित समय सारिणी प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर 13 दिसम्बर के क्रम मंे छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 14 व 15 दिसम्बर तक किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नो सहित शिक्षण संस्थान मंे आवेदन पत्र भरने के पांच दिन के अंदर विलम्बतम 22 दिसम्बर तक जमा किया जाना है। शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित की कार्यवाही 26 दिसम्बर किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक को आनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया 27 दिसम्बर तक किया जाना है। संदेहास्पद डाटा को कारणें सहित छात्र के लागिन पर प्रदर्शित किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा नौ जनवरी से 11 जनवरी तक ठीक किया जायेगा। उसकी हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नो सहित 13 जनवरी तक शिक्षण संस्थान मंे जमा किया जायेगा। शिक्षण संस्थान द्वारा नौ जनवरी से 15 जनवरी तक सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन चन्द्र श्रीवास्तव ने दी है।

आबादी के तालाब पर दबंग सपा नेता करवा रहा कब्जा, ग्रामीण आक्रोशित

अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर ग्रामसभा में आबादी के तालाब पर फर्जी दस्तावेज के सहारे सपा का दबंग नेता पुलिस की शह पर लगातार तालाब को पाट रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन को भी सूचना दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्षेत्र की आबादी के तालाब में गांव के दर्जनों लोगों के घरों का पानी जाया करता है। सत नारायण यादव ने बताया कि फर्जी स्टांप के सहारे तालाब को पाटा जा रहा है। गांव के ही सियाराम पुत्र गुरुप्रसाद दबंगई के बल पर इसे अंजाम दे रहे हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन कार्रवाई की वजाये शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके कारण धीरे-धीरे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण भागीरथी व पारसनाथ ने कहा कि जिला प्रशासन इस गांव को जनेश्वर मिश्रा गांव घोषित कर अन्य सुविधाएं देना भूल गया। फूलचंद यादव व कामता प्रसाद ने कहा कि उक्त तालाब आबादी पर है। ग्रामीणों की मांग है कि इस पर बारात घर या पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया जाए। ग्रामीणों की माने तो यह तालाब 50 वर्ष पुराना है जिसमें गांव के कई लोगों के घर का पानी जाता है। फिलहाल जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हैं।

अरूणिमा फाउंडेशन की पहल पर छः अस्पतालों में दी गयी टीकाकरण की पहली व दूसरी खुराक

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के छः सरकारी अस्पतालों में अरूणिमा फाउंडेशन के तत्वावधान में हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण की पहली और दूसरी निःशुल्क खुराक 15 दिसम्बर को दी गयी। इससे पहले चार व 24 नवम्बर और एक व आठ दिसम्बर को इन्ही केन्द्रो पर पहली और दूसरी खुराक मुक्त में दी गयी थी। फाउंडेशन राज्य कार्यवाह राहुल सिन्हा ने बताया कि जलालपुर नगर स्थित महिला अस्पताल व सीएचसी नगपुर के अलावां कासिमपुर कर्बला, बडे़पुर, मालीपुर व धवरूआ सरकारी अस्पताल में 15 दिसम्बर फाउंडेशन की तरफ से हेपेटाइटिस-बी का निःशुल्क टीका लोगों को लगाया जायेगा। सभी सरकारी अस्पतालों में रजिस्टेªशनकेलिए 10-10 तथा टीकाकरण के लिए पांच-पांच काउंटर बनाए जा रहे है। अभियान को कुशलता पूर्वक निपटाने के लिए एक दिन पहले ही सभी केन्द्रो पर आवश्यक संसाधन पहुंचा दिये गये। अभियान के मैनेजर फाउंडेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश भी एक दिन पहले यहां पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय, रिन्कू श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, मुन्ना गौड़, पंकज वर्मा व शैलेन्द्र आदि भी अभियान की सफलता मंे लगे हुए है।

विद्यालय परिसर में स्थापित हुई पटेल की प्रतिमा

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय से सटे विन्देश्वरी पीजी कालेज बरधाभिउरा अकबरपुर में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के 66वंे परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा समेत अन्य विशिष्ट जनो ने भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के दशरथ भाई पटेल ने किया। मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल हम सबके आदर्श है। हिन्दुस्तान के आजाद होने पर उन्होने देश हित में रियासतो को एक सूत्र में पिरोने का जो महत्वपूर्ण कार्य किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस अधिकारी डीके चैधरी, पूर्व प्रधानाचार्य कमला प्रसाद वर्मा तथा जयंती भाई पटेल भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक रक्षाराम वर्मा, निदेशक अशोक सिंह, अध्यक्ष सुरेश वर्मा तथा प्रबंध निदेशक मीरा वर्मा, के अलावां प्राचार्य डा0 मनोज श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

मौसम हुुआ खुशगवार, उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़

आलापुर, अम्बेडकरनगर। खुशगवार मौसम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले में गुरुवार को मौसम खुशगवार होने से क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ का आलम यह रहा कि प्रवेश द्वार से लेकर महात्मा गोविंद साहब मठ तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भीड़ को नियंत्रण करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु जहां गोविंद सरोवर में स्नान के उपरांत पूजन अर्चन कर रहे हैं वही श्रद्धालु मेले में लगी दुकानों पर ऊनी वस्त्रों फर्नीचरों तथा जानवरों की भी खरीदारी कर रहे हैं। मेले में लगी खजले की दुकान से जहां प्रसाद स्वरूप खजला गट्टा व लाल गन्ना ले जा रहे हैं वही वैरायटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए भी युवाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। फिलहाल खुशगवार मौसम ने मेले में लोगों की चहलकदमी बढ़ा दी है जिसके चलते गुरुवार को मेला परिसर भीड़ से गुलजार रहा है और दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। वही मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजकुमार एवं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।

कैश की कमी से जूझ रहे है बैंक, ग्राहको को नहीं मिल रहा पैसा

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के बाद से बैंक शाखाएं कैश की कमी से जूझ रही है जिसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। बैंक शाखाओं में लाइनों में लगने के उपरांत इस बात की गारंटी नहीं है कि लोगों को अपना कैश मिल ही जाएगा। कभी आधी लाइन तक पहुंचते-पहुंचते कैश खत्म तो कभी बैंक में कैश न होने की बात कही जाती है।
कैश की कमी से चलते जहां बैंक शाखाओं में ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही बाजारों में चहल-पहल भी कम दिखाई पड़ रही है। बता दें कि बीते आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1000 व 500 रूपये की नोट बंद किए जाने के बाद से आज एक मांह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। आलापुर तहसील क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में रोजाना 12 बजे के उपरांत कैश खत्म हो जाने की बात शाखा प्रबंधक द्वारा कही जाती है जिसके चलते ग्राहकों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ता है। वही भारतीय स्टेट बैंक शाखा आलापुर में बीते दो दिनों से कैश न होने के चलते ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर बाजार निवासी व्यवसाई मनोज जायसवाल राजेश कुमार अनुज अनूप अग्रहरी समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक द्वारा मनमानी की जा रही है। क्षेत्र के बड़े लोगों को मनमाफिक कैश दिया जा रहा है जबकि गरीब तबके के लोग लाइन में लगकर जूझ रहे हैं। फिलहाल नोट बंदी की समस्या से बैंक शाखाओं में कैश की काफी किल्लत हो रही है जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है।

सपा कार्यालय पर हुई युवजन सभा की बैठक, जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

अम्बेडकरनगर। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर युवजन सभा के प्रदेश सचिव डा0 एमपी यादव की अध्यक्षता युवजन सभा की जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवजन सभा प्रदुम्न यादव को अंग वस्त्र एवं साल देकर स्वागत किया गया। बैठक में जिले के युवजन सभा के गठन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में प्रदेश नेतृत्व को एक सप्ताह के भीतर नये कार्यकारिणी गठन हेतु बताया गया। बैठक में अध्यक्ष ने नव जवानों के सम्मान हेतु सम्पूर्ण जिम्मेदारी का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बाते पार्टी हित में रखी। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के राजितराम यादव, अजय दूवे, मंजीत मौर्य, लालजी यादव, चन्द्रेश यादव, मेराज आलम, जयपाल, रणधीर यादव, हेमंत, राहुल, सुरेश यादव, पे्रम यादव, घनश्याम यादव, बुद्धिराम यादव एवं रामनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लाइन में लगने के बाद निराश होकर लौट रहे ग्राहक, क्षेत्र के किसी भी बैंक में नहीं मिल रहा पैसा

कटेहरी, अम्बेडकरनगर। लगातार तीन दिन बैंक बंद होने के बाद शुरू हुई कैश की समस्या खत्म नहीं हो रही है। खाता धारको को मंगलवार व बुधवार को कैश नहीं मिल सका। गुरूवार को बैंक खुलने पर तड़के से बैंक के सामने लाइन लग गयी। सुबह से शाम तक लाइन लगाने के बाद भी खाता धारको को कैश न मिलने से मायूस वापस लौटना पड़ा।
अहिरौली थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक अहिरौली, ग्रामीण बैंक शाखा व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा कटेहरी, बड़ौदा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक अन्नावां खेमापुर, सेनपुर में कार्य कर रही है। लगभग सभी बैंको का हाल एक जैसा है। लाइन में लगे खाता धारको के अनुसार कैश आने पर मंद गति से कार्य करते जब लोग मायूस होकर शाम को वापस चले आने पर देर रात तक बैंक खोलकर अपने चहेतो को कैश देकर दूसरे दिन कैश न होने का वोर्ड लगा दिया जाता है, जिससे इस बुआई के मौसम में किसानों व खाता धारको को तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। बडौदा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अन्नावां में तीन दिन बैंक बंद होने के पहले लगभग एक हफ्ते से कैश नहीं आया। खाता धारक बैंक का चक्कर लगाकर वापस जाते रहे। मंगलवार को कैश आने की सूचना पर बैंक के सामने व अंदर खाता धारको की भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच कुछ खाता धारक अपना नाम न छापने की बात पर बताया कि बैंक मंे दलाल काफी सक्रिय है। 2000 पर 100 रूपये व 1000 पर 50 रूपये कमीशन लेकर कैश दिलाने का जिम्मा लेते है और कैश दिलाते है। खाता धारको ने बताया कि इसी जानकारी शाखा प्रबंधक सहित बैंक के सभी कर्मचारियों को है। कैश न मिलने की वजह से मंगलवार को एक दुकानदार से कहासुनी भी हो गयी। देर शाम तक लाइन लगाने के बाद कैश न मिलने से खाता धारको को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहाहै। बुधवार को सुबह फिर बैंक के सामने लोगों की लाइन लगना शुरू हुआ जब बैंक खुला तो थोड़ी देर बाद वोर्ड चस्पा किया गया कि कैश नहीं मिलेगा। बैंको की मनमानी से व्यापारियों तथा छोटे-छोटे दुकानदारों को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है।

मेले में अलाव की व्यवस्था नहीं

अम्बेडकरनगर। मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण क्षेत्र के तीसरे दिन मेले में मेलार्थियों के भीड़ की रौनक कुछ अलग दिखी। खिले मौसम में मेलार्थियों का हुजूम सुबह से शाम तक चलता रहा। मेले में कई बच्चों के अपने परिवार से बिछड़ जाने पर उनको सुरक्षा कर्मियों तथा खोया पाया केन्द्र के माध्यम से परिवार से मिला दिया गया। तीसरे दिन मेले में भीड़ बढ़ने के कारण कई जगह मारपीट की घटनाएं हुई। पूरे मेला क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं रहा। मेलार्थियों तथा दुकानदारों को रात में ठिठुरने को मजबूर हो रहे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था से बेपरवाह सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करने के बजाय थियेटर में बैठकर गानो का लुफ्त उठाते देखे गये।

सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थानान्तर्गत पेठिया जलालपुर निवासी श्री गौतम (65) पुत्र मोती बुधवार की शाम अपने गांव के निकट बाजार में पैदल जाते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में महरूआ थानान्तर्गत नसीरपुर निवासी अम्बुज मिश्रा (25) पुत्र रत्नेश बुधवार की शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय गांव के निकट अचानक सामने आये युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत कोड़रा मूसेपुर निवासी धर्मेन्द्र (20) पुत्र रामनयन, फैजाबाद जिले के सोहावल थानान्तर्ग मीरपुर निवासी नीलम (45) पत्नी अखिलेश बुधवार की शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

अधिवक्ता को पीटने वाले आरोपी को एसडीएम ने दी जमानत, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम की कार्यप्रणाली पर जताया विरोध

भीटी, अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील के अधिवक्ताओं का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब जनपद न्यायालय के चोटिल अधिवक्ता राकेश चतुर्बेदी के आरोपी अनूप कुमार की जमानत व रिहाई एसडीएम रमापति के द्वारा दे दिया गया। इससे पूर्व भीटी बार एशोसिएशन के समस्त अधिवक्ता गण द्वारा एसडीएम से जमानत से एक घंटे पूर्व बातचीत की गयी थी जिसमें एसडीएम के द्वारा जमानत न करने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके एसडीएम द्वारा जमानत दे दिया गया जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील मे नाराज होकर अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्र की अगुवाई मे एसडीएम के विरूद्ध नारे लगाते हुये न्यायिक कार्य से बिरत रहे व अगली रणनीति कल तय करने का निर्णय लिया जायेगा। बताते चलें कि राकेश चतुर्बेदी जनपद न्यायालय में अधिवक्ता हैं। एक पखवारा पूर्व गांव के ही अनूप कुमार के द्वारा उनकी पिटायी कर दी गयी थी जिसमें अधिवक्ता को काफी चोट आयी थी। महरुआ पुलिस द्वारा आरोपी अनूप कुमार का शांति भंग में चालान कर दिया गया था जिसमें भीटी के अधिवक्ताओं के बिरोध पर एसडीएम ने आरोपी को जेल भेज दिया था।

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ

अम्बेडकरनगर। नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ पूर्वान्ह 10 बजे ग्राम धर्मपुर खेंवार में की गई जिसमें समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर में भाग लिया। सुबह 10 बजे शुरू हुई कलश यात्रा खेंवार धर्मपुर और अन्य गांवों से होकर अपने निश्चित स्थान पर पहुंची जहां उसे स्थापित किया गया। गुरूवार से शुरू हुए नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन 19 दिसम्बर को किया जाएगा। प्रतिदिन अपरान्ह चार बजे से सायं छः बजे तक श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा प्रथम खंड का ज्ञान दिया जाएगा। योगात्मक कल्याण हेतु अनास्था को आस्था में परिवर्तन करने के लिए जिसमें व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, तीनों सोपान से लोगो को नई दिशा मे चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

महिला व युवती झुलसी

अम्बेडकरनगर। आग की चपेट में आने से एक महिला व एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टाण्डा थानान्तर्गत रहीम पट्टी निवासी राबियां (30) पत्नी सरफराज गुरूवार की सुबह अपने घर पर खाना पकाते समय अचानक आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में महरूआ थानान्तर्गत महरूआ बाजार निवासी सामियां (18) पुत्री अलीमुल्लाह गुरूवार की शाम अपने घर पर अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों द्वारा उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

समाज सेवा में लोहिया ने समर्पित किया था जीवन, सपा की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी अकबरपुर विधानसभा सेक्टर सिवरा नाली 14 बूथों की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद तथा संचालन विधानसभा महासचिव मोहम्मद सन्नू ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाशनाथ निषाद ने बताया कि डा0 राममनोहर स्वतः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज सेवा में समर्पित करते हुए जो समाजवाद का सपना सजाया और अपने पैतृक सम्पत्ति को गरीबों को दान देकर गरीबों, मजलूमो, बेसहारों, किसानों, छात्रों, नौजवानों के बारे में बताया करते थे कि शिक्षा सिंचाई, मुफ्त दवाई गरीबों को रहने के लिए मकान, गंभीर बीमारियों की मुफ्त दवाई सरकारी खजाने से किया जाये। लोहिया के सपनो का समाजवाद युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने साढ़े चार वर्षों में पूरा करके दिखाने का कार्य कर रहे है।

एमबीसीआई व बीएमपी की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा के अंतर्गत मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इंडिया एवं बहुजन मुक्ति पार्टी की संयुक्त अकबरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक पंडा टोला स्थित एमबीसीआई कार्यालय में हुई। बैठक में अकबरपुर विधानसभा से दोनों पार्टियों के सेक्टर एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आफ इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी श्रीराम वर्मा ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में सपा, बसपा, भाजपा एवं कांग्रेस की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। उन्होने कहा कि किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की समस्याओं का कोई समाधान पार्टियां नही कर रही है। प्रदेश की जनता को एक नया विकल्प देने के लिए उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा का गठन किया गया है। उन्होने यह भी बताया कि उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा में कुल 21 दल शामिल है और कई अन्य दलो से बातचीत चल रही है। उन्होने बताया कि उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा किसी भी स्थित मंे 2017 मंे अपनी सरकार बनाकर एमबीसी, एससी, एसटी, ओबीसी, मायनारिटी सहित समस्त नागरिको की समस्याओं का समाधान करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के रामसुरेश वर्मा ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी एमबीसीआई और अन्य सभी 21 दल मिलकर उत्तर-प्रदेश में सभी दलो का विकल्प बनेंगे और उत्तर-प्रदेश परिवर्तन मोर्चा की सरकार 2017 में उत्तर-प्रदेश में बनेगी। बैठक में मुख्य रूप से रामभवन गौड़, उदय भान निषाद, अमृत लाल चैहान, रामशंकर गोंड, रामजीत विश्वकर्मा, शेषमणि विश्वकर्मा, दयाराम प्रजापति, दुर्गाप्रसाद प्रजापति, ओपी निगम, रामनाथ अम्बेश, डा0 आत्माराम यादव, रामदीन दास, अरविंद गुप्ता, ओपी रंजन, मुकेश कुमार, पिन्टू प्रधान, अमरजीत सहित सैकड़ो की संख्या में सेक्टर/बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्रामीणों में वितरित किये गये 25 मोबाइल फोन

अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील क्षेत्र में स्थित बैंक आफ बडौदा ने डिजिटल इंडिया के तहत दरियापुर कुतुब गांव को गोंद लिया है। बैंक शाखा प्रबंधक एसपी सिन्हा द्वारा ग्रामीणों में 25 मोबाइल फोन वितरित किया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के तहत उक्त गांव को गोंद लेकर नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जायेगी। साथ ही साथ कैशलेस व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी  दी गयी। इस दौरान मुख्य रूप से ब्रजेश कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक गोरखपुर, एपी सिंह अग्रडी जिला प्रबंधक, कृपाशंकर मिश्र निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, मयंक मेहता डायरेक्टर, प्रतीक चतुर्वेदी, आशीष सिंह, सुमित कुमार क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर, संगीता यादव ऋण अधिकारी टाण्डा, एके सिंह वरिष्ठ प्रबंधक टाण्डा, नीरज सिंह शाखा प्रबंधक आदि लोग मौजूद रहे।

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव 17 से

अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहियानगर का चार दिवसीय 86वां वार्षिकोत्सव 17 दिसम्बर को प्रातः वेदमंत्रो द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराकर आरंभ हो रहा है। मुख्य यज्ञमान सुरेश सेठ आदि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल यादव करेंगे। मुख्य अतिथि तथा ध्वजारोहण दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में बैदिक विद्वान स्वामी शिवानंद सरस्वती मेरठ, विष्णु मित्र वेदार्थी बिजनौर, महाशय जबरसिंह खानी भजनोदेशक मु0नगर, पंडित राममगन आर्य सुल्तानपुर अर्चना शास्त्री अम्बेडकरनगर आदि पधार रहे है। उनका मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। प्रातः नौ बजे यज्ञ तथा सायंकालीन यज्ञ चार बजे से किया जायेगा। मंत्री ज्ञान प्रकाश आर्य ने यह सूचना देते हुए सभी क्षेत्रीय जनता से प्रार्थना की है कि वे सभी उपरोक्त कार्यक्रम में चारो दिन उपस्थित होकर सत्य वैदिक धर्म के स्वरूप की जाने तथा धर्म लाभ उठाकर पुण्य के भागीदार बने।

नवीन चयनित आशाओं का चल रहा प्रशिक्षण

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवीन चयनित आशाओं के आठ दिवसीय द्वितीय बैच का प्रशिक्षण विष्णु प्रताप यादव डीसीपीएम एनएचएम के संयोजन में 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में संचालित है। द्वितीय बैच में ब्लाक अकबरपुर की 17, ब्लाक भीटी की सात तथा कटेहरी की छः आशाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अरूण कुमार यादव जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, रामजीत यादव एनजीओं एवं एके मलिक एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आरएमएनसीएचए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण विषयक दो दिवसीय टीओटी का आयोजन गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रथम तल सभागार में किया गया जिसमें प्रत्येक ब्लाक से अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम एवं बीसीपीएम द्वारा प्रतिभाग किया गया है। अजय सिंह डीपीएम, विष्णु प्रताप यादव डीसीपीएम एनएचएम तथा डा0 अजय कुमार गुप्ता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।

11वें दिन के धरने में कांग्रेस नेताओं की शिरकत, प्रशासन पर जबरन धरना समाप्त कराने का आरोप

बसखारी, अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का धरना भारतीय किसान यूनियन के सदस्य व छात्र नेता अश्वनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में 11वे दिन भी जारी रहा। धरने के 11वें दिन बसखारी थाने के अंतर्गत स्थित भोजपुर के निकट अखिल भारतीय किसान मोर्चा समित के बैनर तले धरना जारी है।
छात्र नेता अश्विनी कुमार वर्मा ने धरने का मोर्चा संभालते हुए कहा कि इस धरने को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा से वार्ता हो चुकी है उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला कमेटी के द्वारा धरना समाप्त करने का निर्णय प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास में लिए बगैर किया गया है जिसके लिए किसान यूनियन के जिला पदाधिकारियों के खिलाफ यूनियन अनुशासन हीनता की कार्य वायी के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि चल रहे किसानों के आंदोलन व धरने के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया गया है मैं दो-तीन दिन के अंदर आकर धरने में शामिल होकर पूर्ण समर्थन करुंगा। जिसकी पुष्टि भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने फोन वार्ता पर की। वही धरने के 11वंे दिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी के साथ प्रांतीय सचिव राम कुमार पाल, अमित जायसवाल, बद्रीनारायण, गयादीन भारती, पुष्प लता, आदि कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर धरने को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। धरने का नेतृत्व कर रहे अश्वनी कुमार ने बताया कि धरने को समाप्त करने के लिए पुलिस व प्रशासन के लोग आकर धमकियां दे रहे हैं। धरना न समाप्त करने की दशा में झूठे मुकदमे में फंसाने की चेतावनी भी दे रहे हैं जिस पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है इसके लिए मैं पुलिस वा प्रशासन से बात करूंगा। धरने में चंदशेखर यादव रहमुल्ला खान ,इसरार अहमद, खेदू निषाद, राम लौटन निषाद, सहित काफी संख्या में प्रभावित किसान पुरुष और महिलाएं मौजूद रही।
pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

17 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago