Categories: Crime

प्रधान जी हुये गिरफ्तार

यशपाल  सिंह
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली बाजार में मंगलवार की शाम एक विकलांग व्यक्ति के घर में घुस  हमला कर परिजनों कोश घायल कर देने के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के उसरी गांव के प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। खोजौली बाजार निवासी व विकलांग ओमप्रकाश मिश्रा को मंगलवार की सुबह बाइक से धक्का लग गया। यह देख बाजार के लोगों ने बाइक चालक दुर्गा सोनकर निवासी ग्राम उसरी को पीट दिया। उस समय तो चालक वहां से चला गया लेकिन कुछ समय बाद वह अपने दर्जन भर लोगों के साथ खोजौली बाजार पहुंचा और विकलांग ओमप्रकाश के घर में घुसकर हमला बोल दिया। हमले में घायल विकलांग के साथ ही उसकी पत्नी साधना व बहू सरिता के साथ ही वहां बीच बचाव करने पहुंचे खोजौली गांव के प्रधान नरसिंह पटेल भी घायल हो गए।  जानकारी होने पर बाजार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए हमलावरों को घेर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के साथ आए उसरी गांव के प्रधान मनोज सोनकर को हिरासत में ले लिया। इस घटना से आक्रोशित खोजौली बाजार के लोगों ने बाजार में व्यवसाय करने वाले उसरी गांव के लोगों को बाजार में आने से मना कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। घायल पक्ष की ओर से हमलावरों के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago